श्रीनिवासन के खिलाफ बगावत, वोटिंग हुई तो पत्ता साफ! -Srinivasan’s impeachment: How the numbers stack up in BCCI

श्रीनिवासन के खिलाफ बगावत, वोटिंग हुई तो पत्ता साफ!

श्रीनिवासन के खिलाफ बगावत, वोटिंग हुई तो पत्ता साफ! ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बीसीसीआई अध्यक्ष के पद पर अब तक मजबूती से चिपके एन. श्रीनिवासन का सिंहासन अब डोलने लगा है। स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर श्रीनिवासन पर इस्‍तीफे का दबाव बढ़ने लगा है। दबाव इस कदर हैं कि श्रीनिवासन के लिए अपनी कुर्सी को बचाए रखना अब लगभग नामुमकिन है। उन्हें बीसीसीआई से बाहर करने के लिए सियासी लामबंदी तेज हो गई है। पहले ऐसा लगा था कि उनकी गद्दी खतरे में नहीं है लेकिन अब ऐसा नहीं दिखता।

बीते रविवार को बोर्ड का सर्वसम्मत समर्थन होने का दावा करने वाले श्रीनिवासन शायद अब अपनी बात को नहीं दोहरा सकते। गुरूनाथ मयप्पन की सट्टेबाजी के आरोपों में गिरफ्तारी पर चर्चा के लिये बोर्ड की बैठक नहीं बुलाने के लिये बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की कड़ी आलोचना करने वाले बोर्ड कोषाध्यक्ष अजय शिरके ने कहा कि वह इस मसले में अपने पद से इस्तीफा देने की सोच रहे हैं। शिरके ने कल नैतिक आधार पर श्रीनिवासन से इस्तीफा देने के लिये कहा था। उन्होंने कहा कि वह फैसला करने से पहले कुछ दिन इंतजार करेंगे।

माना जा रहा है कि वोटिंग की हालत में कम से कम 18 वोट उनके खिलाफ जा सकते हैं, जबकि उनके पक्ष में सिर्फ 6 वोट जा सकता है। इन 6 वोट में दो वोट खुद उनका होगा। अगर इसमें से 6 वोट भी श्रीनिवासन के खिलाफ जाने का मन बना लेते हैं तो अध्यक्ष के खिलाफ वोटों का पूरा आंकड़ा बढ़कर 24 हो जाएगा। ऐसे में तीन-चौथाई का बहुमत श्रीनिवासन के खिलाफ हो जाएगा और वो हार सकते हैं। अगर ये आंकड़े सही हैं तो फिर बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन की कुर्सी के ज्यादा दिन नहीं बचे हैं।

First Published: Friday, May 31, 2013, 10:33

comments powered by Disqus