श्रीनिवासन हटने को राजी, डालमिया होंगे अंतरिम अध्यक्ष

श्रीनिवासन हटने को राजी, डालमिया होंगे अंतरिम अध्यक्ष

श्रीनिवासन हटने को राजी, डालमिया होंगे अंतरिम अध्यक्षज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर चेन्नई में बीसीसीआई की आपात बैठक में तय हुआ कि श्रीनिवासन जांच पूरी होने तक अध्यक्ष पद छोड़ देंगे और जगमोहन डालमिया बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष होंगे।

जगमोहन डालमिया बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।

इससे पहले शनिवार को श्रीनिवासन के पद से इस्तीफा न देने से खफा आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ताजा स्पॉट फिक्सिंग मामले में अपने दामाद की गिरफ्तारी के बाद से ही श्रीनिवासन पर इस्तीफे का दबाव बना हुआ था।

First Published: Sunday, June 2, 2013, 08:58

comments powered by Disqus