Last Updated: Friday, April 12, 2013, 20:58

नई दिल्ली: ‘स्लैपगेट’ वीडियो की एकमात्र प्रति रखने का दावा करने वाले पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने शनिवार को कहा कि बीसीसीआई ने अपने उपाध्यक्ष अरुण जेटली के सुझाव पर इस घटना की फुटेज को सार्वजनिक नहीं करने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि वह इसे रिलीज करने पर विचार करेंगे।
मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘इस वीडियो को उस समय सार्वजनिक नहीं करने का विचार अरुण जेटली का था। उन्होंने जो कहा था, हमने स्वीकार कर लिया। लेकिन मैं अब इसे रिलीज करने पर दोबारा विचार करूंगा।’
उन्होंने कहा,‘हां, मेरे पास स्लैपगेट वीडियो की एकमात्र प्रति है। अगले कुछ हफ्तों में इसे रिलीज करूंगा या नहीं, इस पर विचार करूंगा।’
मोदी ने एस श्रीसंत के दावे को खारिज किया, जिसमें उन्होंने कहा कि हरभजन सिंह ने उन्हें थप्पड़ नहीं कोहनी मारी थी।
उन्होंने कहा,‘मैं मोहाली में इस मैच में मौजूद था। मैंने यह घटना देखी थी। इसका फुटेज भी देखा था। इसलिये अस्पष्टता की कोई बात नहीं है कि यह थप्पड़ था या कोहनी?’
उन्होंने कहा, ‘सुधीर नानावटी ने जो कहा है वह सही है। हां, भज्जी ने दोबारा उसे थप्पड़ मारने की कोशिश की थी लेकिन उसे रोक दिया गया था।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 20:58