Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 14:56

नई दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान कैमरून व्हाइट का मानना है कि उनकी टीम भले ही राजस्थान रायल्स से एलिमिनेटर में हार गई हो लेकिन उसने इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया ।
व्हाइट ने मैच के बाद पत्रकारों से कहा ,‘ सनराइजर्स ने इस सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया । हमने 10 मैच जीते और प्लेआफ तक पहुंचे । यह नयी टीम है और नये खिलाड़ी हैं । हमारा अभियान शानदार रहा ।’
उन्होंने कहा ,‘ नयी नीलामी के साथ पता नहीं कौन इस टीम में रहेगा और कौन नहीं । नये खिलाड़ी होंगे और उम्मीद है कि हम अगले साल भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।’ कल के मैच के बारे में उन्होंने कहा ,‘ हम 15.20 रन पीछे रह गए । हमें 150 रन बनाने चाहिये थे । विकेट सपाट था । पिछले दिन इस पर 190 रन बने थे और मुझे लगा था कि करीब इतने ही रन बनेंगे लेकिन विकेट अधिक सूखा था और इसमें दरारे पड़ी हुई थी ।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 14:56