Last Updated: Thursday, May 2, 2013, 17:34

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स के ट्रंपकार्ड शेन वाटसन की तारीफ करते हुए कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया का यह हरफनमौला ‘साहस के प्रतिबिंब’ है।
द्रविड़ ने कहा, ‘शेन वाटसन ऐसा खिलाड़ी है जो सही मायने में साहस का प्रतिबिंब है। उसमें दबाव के सामने अपनी क्षमता का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की काबिलियत है।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ ही ओवर में खेल का स्वरूप बदलने की शेन की क्षमता ने उसे टीम में ‘ड्यू ओर डाइ’ खिलाड़ी की उपाधि दिलाई है।’ राजस्थान रॉयल्स ने माउंटेन ड्यू के साथ मिलकर ‘ड्यू ओर डाइ’ नारा बनाया है जो रविवार को एक्स्ट्रा इनिंग्स के दौरान दिखाया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 2, 2013, 17:34