सुनील नरेन होंगे KKR के ट्रंपकार्ड : गांगुली

सुनील नरेन होंगे KKR के ट्रंपकार्ड : गांगुली

सुनील नरेन होंगे KKR के ट्रंपकार्ड : गांगुलीकोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के रहस्यमयी स्पिनर सुनील नरेन आईपीएल के छठे सत्र में टीम के ट्रंपकार्ड साबित होंगे।

गांगुली ने दिल्ली डेयर डेविल्स पर केकेआर की छह विकेट से जीत के बाद कहा, ‘केकेआर कप्तान गौतम गंभीर के लिए नरेन तुरूप का इक्का है। पिछले सत्र में भी वह केकेआर की सफलता की कुंजी रहा। वह उनका ट्रंपकार्ड है और फिर इस बार अहम भूमिका निभाएगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि केकेआर फिर खिताब के प्रबल दावेदारों में से है।

उन्होंने कहा, ‘मुझे उन्हें इस तरह खेलता देखकर बहुत खुशी हुई है। मैं उनकी जीत से खुश हूं। पहले मैच में जीत हमेशा अहम होती है। अब उन्हें इस लय को कायम रखना होगा। उनकी गेंदबाजी ही उनकी ताकत है और वे खिताब के प्रबल दावेदार हैं।’ गांगुली ने यह भी कहा कि दिल्ली को वीरेंद्र सहवाग की कमी खली। उन्होंने कहा, ‘सहवाग की गैर मौजूदगी से दिल्ली को करारा झटका लगा लेकिन चोट खेल का हिस्सा है। इस पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता। उम्मीद है कि वह तेजी से ठीक होगा।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 4, 2013, 15:42

comments powered by Disqus