स्थापित टीम की तरह खेले सनराइजर्स: स्टेन

स्थापित टीम की तरह खेले सनराइजर्स: स्टेन

स्थापित टीम की तरह खेले सनराइजर्स: स्टेनहैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ डेल स्टेन ने कहा कि नयी टीम होने के बावजूद उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण मैच में पुणे वारियर्स के खिलाफ स्थापित टीम की तरह खेली।

छह विकेट पर 126 रन के छोटे स्कोर का बचाव करते हुए स्टेन ने एक ओवर में तीन विकेट चटकाए जिससे सनराइजर्स हैदराबाद ने कल रात पुणे वारियर्स को 22 रन से हराया।

स्टेन ने यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम काफी अच्छा खेले। हमने कड़ी टक्कर दी जो नयी टीम के लिए अच्छा संकेत है। नयी फ्रेंचाइजी में आमतौर पर सबसे पहले अपने मजबूत और कमजोर पक्षों की पहचान की जाती है लेकिन हम ऐसी टीम की तरह खेले जो लंबे समय से एक साथ है। यह शानदार जीत है।’’ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज स्टेन का मानना है कि उप्पल की पिच पर 140 का स्कोर जीत के लिए काफी होता।

स्टेन ने अपने साथी तेज गेंदबाजों इशांत शर्मा और तिसारा परेरा की भी सराहना की और उनका मानना है कि इन दोनों ने अपने बहुमूल्य योगदान से अंतर पैदा किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 15:39

comments powered by Disqus