स्पाट फिक्सिंग : FIR की कॉपी लेने श्रीसंत पहुंचे कोर्ट

स्पाट फिक्सिंग : FIR की कॉपी लेने श्रीसंत पहुंचे कोर्ट

स्पाट फिक्सिंग : FIR की कॉपी लेने श्रीसंत पहुंचे कोर्टनई दिल्ली : आईपीएल स्पाट फिक्सिंग के कारण 13 अन्य के साथ कानून के शिकंजे में आए तेज भारतीय गेंदबाज एस. श्रीसंत ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत का दरवाजा खटखटाकर उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की प्रति मांगी।

श्रीसंत, राजस्थान रायल्स टीम के दो अन्य सदस्यों और 11 सट्टेबाजों को गुरुवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया। मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार शर्मा के समक्ष पेश अर्जी में कहा गया कि क्रिकेटरों को प्राथमिकी की प्रति मुहैया कराई जाए ताकि वे अपना बचाव तैयार कर सकें।

अदालत ने इस अर्जी की सुनवाई के लिए तारीख तय नहीं की है। क्रिकेटर के वकील दीपक प्रकाश ने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तारी का आधार बताया जाना चाहिए। वकील ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और इस प्रकार के कृत्यों में उसके संलिप्त होने का कोई कारण नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 17, 2013, 22:20

comments powered by Disqus