Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 15:06

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स टीम के सहमलिक अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके व्यवसायी पति राज कुंद्रा ने गुरुवार को कहा कि वे स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के तहत अपनी फ्रेंचाइजी के तीन खिलाड़ियों की गिरफ्तारी से आहत हैं। शिल्पा ने ट्वीटर पर लिखा, राजस्थान रॉयल्स ईमानदारी से लड़ती है और कप्तान राहुल द्रविड़ इसकी मिसाल हैं। मैं दुखी हूं कि हमारी टीम के खिलाड़ियों के साथ ऐसा हुआ है। यह बुरा वक्त बीत जाएगा।
शिल्पा का यह बयान भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के उनके दो साथियों-अंकित चव्हाण तथा अजीत चंदेलिया को दिल्ली पुलिस द्वारा स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों में गुरुवार को मुम्बई में गिरफ्तार किए जाने के बाद आया।
इन तीन खिलाड़ियों के अलावा दिल्ली पुलिस ने सात सटोरियों को भी गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी दिल्ली, मुम्बई और अहमदाबाद में हुई है। इन्हें स्पॉट फिक्सिंग के तहत तय समय पर खिलाड़ियों को नो बॉल फेंकने के बदले पैसे देने के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया है।
इससे पहले, कुंद्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि आईपीएल में मैच फिक्सिंग सम्भव नहीं है लेकिन खिलाड़ी अपने स्तर पर स्पॉट फिक्सिंग को अंजाम दे सकते हैं।
कुंद्रा ने लिखा, ऐसे समय में जबकि आईपीएल बिना किसी विवाद के जारी था, सुबह उठा तो देखा कि राजस्थान रॉयल्स के तीन खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 15:06