Last Updated: Saturday, May 18, 2013, 12:25

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में धन के माध्यम का पता लगाने के लिए देश के चार शहरों में अपनी जांच टीमें भेजी हैं।
सूत्रों के अनुसार इस संबंध में टीमें अहमदाबाद, कोलकाता, मुम्बई और हैदराबाद भेजी गई हैं।
दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत और दो अन्य क्रिकेटरों अंकित चव्हाण तथा अजित चंदीला को गुरुवार को मुम्बई में आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग के लिए 60 लाख रुपये तक के भुगतान के मामले में गिरफ्तार किया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चंदीला ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए कथित तौर पर 20 लाख रुपये लिए थे।
सूत्रों के अनुसार श्रीसंत ने भी स्पॉट फिक्सिंग के लिए कथित तौर पर धन लिया था। उन्होंने बताया कि चव्हाण धन हासिल नहीं कर पाया क्योंकि मैच खत्म होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया और लेनदेन नहीं हो सका।
उन्होंने बताया कि श्रीसंत के लिए सभी फोन कॉल्स उसके करीबी मित्र जीजू ने किए थे।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जीजू, श्रीसंत का करीबी साथी रहा है और वह उसके साथ ही यात्रा कर रहा था तथा उसी होटल में ठहरा हुआ था।’ दिल्ली पुलिस ने कल दावा किया कि श्रीसंत और राजस्थान रॉयल्स के दो अन्य खिलाड़ियों ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में अपराध ‘कबूल’ कर लिया है।
एक अन्य आईपीएल रैकेट में कल तमिलनाडु में छह, मुम्बई और दिल्ली में एक-एक सटोरिया पकड़े गये थे। क्रिकेटरों श्रीसंत, चव्हाण और चंदीला के साथ पूर्व में 11 सट्टेबाज गिरफ्तार किए गए थे।
तीनों खिलाड़ियों के वकीलों ने मामले में अपने मुवक्किलों की संलिप्तता से इनकार किया है और दावा किया कि उन्हें गहरी साजिश के तहत फंसाया गया है।
पुलिस ने कहा था कि उन खिलाड़ियों की भूमिका की जांच भी की जा सकती है जिनके नाम गिरफ्तार खिलाड़ियों और सट्टेबाजों से पूछताछ के दौरान सामने आए थे। दिल्ली पुलिस वर्तमान सत्र के कुछ और आईपीएल मैचों की जांच कर सकती है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 18, 2013, 12:25