Last Updated: Friday, May 17, 2013, 13:54
मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में स्पॉट फिक्सिंग के सनसनीखेज मामले पर रविवार को एक आपात बैठक करेगा।
बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले के मुताबिक इस आपात बैठक में कार्यकारिणी के सभी अहम सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक का मुख्य मुद्दा स्पॉट फिक्सिंग के कारण गिरफ्तार किए तीन खिलाड़ियों का भविष्य और फिक्सिंग के कारणों पर विचार करने से संबंधित होगा। बीसीसीआई ने स्वीकार किया है कि इस मामले में अहमदाबाद से गिरफ्तार अमित कुमार नाम का सटोरिया और कोई नहीं बल्कि गुजरात का पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी अमित सिंह है।
बीसीसीआई ने अमित सिंह की गिरफ्तारी के एक दिन बाद पहली बार आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की है। अमित को जांच पूरी होने तक सभी प्रकार के क्रिकेट से निलम्बित किया जा चुका है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 13:54