Last Updated: Wednesday, May 29, 2013, 14:40
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हुई स्पॉट फिक्सिंग के सिलसिले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मंगलवार रात नितिन, मोनू और विक्की को गिरफ्तार किया।
सोमवार को गिरफ्तार किए गए भूपेंद्र सिंह नागर ने इस मामले में इन तीनों द्वारा निभाई गई भूमिका का खुलासा किया था। अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के एक प्रमुख होटल के नाइटक्लब में बाउंसर रहे विक्की ने नागर से संपर्क साधा था। उसने चंदीला से भेंट कराने के लिए उससे अनुरोध किया था, क्योंकि वह कुछ क्रिकेट खिलाड़ियों से मिलना चाहता था।
पूछताछ के दौरान नागर ने पुलिस को बताया कि विक्की और उसके दो दोस्त नितिन और मोनू मई के प्रथम सप्ताह में उससे वसंत कुंज इलाके में बिलियनॉयर होटल के बाहर मिले थे। नागर इन लोगों को जयपुर ले गया था, जहां वे मई के दूसरे सप्ताह में चंदीला से मिले थे।
दिल्ली पुलिस स्पॉट फिक्सिंग मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें से राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों एस. श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण सहित 17 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 29, 2013, 14:40