स्पॉट फिक्सिंग में क्रिकेटरों का MMS बनाना चाहते थे सट्टेबाज

स्पॉट फिक्सिंग में क्रिकेटरों का MMS बनाना चाहते थे सट्टेबाज

स्पॉट फिक्सिंग में क्रिकेटरों का MMS बनाना चाहते थे सट्टेबाजज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : आईपीएल-6 के स्पॉट फिक्सिंग कांड में एक नया और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सट्टेबाज क्रिकेटरों और कॉलगर्ल की अश्लील वीडियो (ब्ल्यू फिल्म) बनाना चाहते थे ताकि क्रिकेटरों को बाद में ब्लैकमेल किया जा सके। अखबार के अनुसार एक हाउस पार्टी में यह अश्लील वीडियो बनाने की तैयारी ‍की गई थी। सट्टेबाजों की फोन पर हुई बातचीत से इस बात का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस मामले में सट्टेबाजों के लैपटॉप को तलाशा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक दुबई के आकाओं ने उन्हें होटल में कैमरा लगाने को कहा था। पुलिस ने 4 लैपटॉप और 50 मोबाइल बरामद किए गए हैं जिनकी जांच की जा रही है।

सट्टेबाजों और खिलाडियों से की गई पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि दो सट्टेबाज चंद्रेश पटेल उर्फ चांद और मनान ने इस साल श्रीसंत और अजीत चंदीला को 5 से 6 बार कॉलगर्ल की सप्लाई की थी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस गिरफ्तार सटोरियों से बरामद पांच लैपटॉप की हार्ड डिस्क को खंगालने में जुटी है कि क्या वास्तव में ऐसी कोई क्लीपिंग बनी है या नहीं। लैपटॉप को फोरेंसिक लैब भी भेजा जाएगा जहां विशेषज्ञ भविष्य में जांच में मदद के लिए हार्ड डिस्क की एक और कॉपी बनाएंगे।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आईपीएल में खिलाड़ियों को कॉलगर्ल्स की सप्लाई करना आम बात थी और कई मामलों में तो सट्टेबाज स्वयं खिलाडियों को कॉल गर्ल्स की सप्लाई करते थे। दिल्ली पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जब श्रीसंत और जीजु को गिरफ्तार किया गया था, उस वक्त उनके साथ लड़कियां मौजूद थीं। हमें दूसरे खिलाड़ियों के बारे में भी ऐसी जानकारी मिली है।

First Published: Saturday, May 18, 2013, 16:45

comments powered by Disqus