Last Updated: Thursday, May 23, 2013, 18:27
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में कुछ लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। पुलिस ने आधिकारिक प्रसारक सेटमैक्स से राजस्थान रॉयल्स के सभी मैचों के मूल फुटेज की मांग की है।
सूत्रों ने कहा कि चूंकि सट्टेबाजों से जुड़े कुछ लोग फरार हैं इसलिए उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है ताकि वे देश नहीं छोड़ सकें। पुलिस ने इन लोगों की पहचान बताने से इनकार कर दिया और कहा कि इससे जांच में बाधा आ सकती है।
उन्होंने सेटमैक्स के सिंगापुर मुख्यालय से राजस्थान रॉयल्स के सभी मैचों के मूल फुटेज की मांग की है। सूत्रों ने कहा कि आरोपियों के अलावा मामले में वे ‘अन्य’ लोगों से भी बात कर रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि अगर कोई विश्वसनीय साक्ष्य या जानकारी है तो वे खिलाड़ियों को यहीं रूकने को कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभी तक अन्य खिलाड़ियों की संलिप्तता के बारे में बताने के लिए कुछ भी नहीं है। पुलिस ने दक्षिण भारत के विभिन्न स्थानों पर दलों को भेजा है।
फिक्सिंग के सिलसिले में पिछले वृहस्पतिवार से कम से कम 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आईपीएल के तीन खिलाड़ी, चार पूर्व खिलाड़ी और 11 सट्टेबाज शामिल हैं। आईपीएल के तीन खिलाड़ियों अजीत चंदीला, श्रीसंत और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 23, 2013, 18:27