Last Updated: Friday, May 17, 2013, 12:19
चेन्नई : कथित स्पाट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा राजस्थान रायल्स के तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद तमिलनाडु पुलिस ने शुक्रवार को आईपीएल मैचों में फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले में शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।
अपराध शाखा सीआईडी सूत्रों ने बताया कि शहर में छापेमारी जारी है, लेकिन उन्होंने ब्यौरा देने से इनकार किया। उन्होंने संकेत दिए कि छानबीन फिक्सिंग और सट्टेबाजी के मामले में हो रही है। कल दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रायल्स के अजीत चंदीला, एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण को स्पाट फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 12:19