Last Updated: Monday, April 8, 2013, 14:58

हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के तहत रविवार को खेले गए एक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि मैच के दौरान उनकी टीम ने उम्दा फील्डिंग नहीं की। कोहली ने मैच समाप्ति के बाद कहा कि उनकी टीम को और बेहतर फील्डिंग करनी चाहिए थी।
गौरतलब है कि आईपीएल में उप्पल के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने बैंगलोर को सुपर ओवर में हराया। बैंगलोर से मिले 131 रनों के जवाब में हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में 130 रन ही बना सकी और मुकाबला टाई हो गया। जिसके बाद सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकला।
कोहली ने कहा, "हमारे खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की। जब हैदराबाद को 14 गेंदों में 27 रन चाहिए थे, हमें उसी समय मैच का रुख अपनी ओर मोड़ देना चाहिए था। किंतु खिलाड़ियों को इसका श्रेय जाना चाहिए। हमें फील्डिंग में और बेहतर करना चाहिए था। एक और दो रनों पर रोक लगानी चाहिए थी।"
इससे पहले, बैंगलोर ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को एक रोमांचक मुकाबले में दो रन से हरा दिया था, जबकि हैदराबाद की यह लगातार दूसरी जीत थी। हैदराबाद ने अपने पहले मैच में पुणे वॉरियर्स को 22 रनों से हराया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 8, 2013, 14:58