हार का क्रम तोड़ने वाले पुणे वारियर्स का सामना अब मुंबई इंडियंस से--Pune Warriors to clash with Mumbai Indians in state Derby

हार का क्रम तोड़ने वाले पुणे वारियर्स का सामना अब मुंबई इंडियंस से

हार का क्रम तोड़ने वाले पुणे वारियर्स का सामना अब मुंबई इंडियंस सेमुंबई : पिछले सत्र से चले आ रहे 11 मैचों में पराजय के क्रम को तोड़ने के बाद पुणे वारियर्स का सामना कल आईपीएल के मैच में मुंबई इंडियंस से होगा। सत्र के पहले दो मैचों में लगातार हार झेलने के बाद पुणे ने राजस्थान रायल्स पर एक ओवर शेष रहते सात विकेट से जीत दर्ज की थी।

इससे पहले पुणे ने आईपीएल में आखिरी जीत 21 अप्रैल 2012 को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ दर्ज की थी। वे महाराष्ट्र की दो टीमों के इस मुकाबले में मुंबई जैसी मजबूत टीम को हराकर अपना आत्मविश्वास बढाना चाहेंगे। राजस्थान के खिलाफ पुणे के बल्लेबाज फार्म में लौटे। पिछले मैच में मलरेन सैमुअल्स को लगी चोट के कारण टीम संयोजन में थोड़ा बदलाव करना पड़ा जो फायदेमंद साबित हुआ।

सलामी बल्लेबाज राबिन उथप्पा ने आक्रामक 32 रन बनाये। वहीं पारी के सूत्रधार की भूमिका आरोन फिंच ने निभाई जिसने 53 गेंद में 64 रन बनाये। युवराज सिंह ने नाबाद 28 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। उथप्पा और फिंच ने शानदार शुरूआत करके चौथे ही ओवर में 50 रन बना लिये थे। मुंबई के खिलाफ भी पुणे को ऐसी शुरूआत की जरूरत है। वानखेड़े स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच 2012 में हुए पिछले मुकाबले में पुणे ने मुंबई को 101 रन पर रोक दिया था और अशोक डिंडा ने उस मैच में चार विकेट लिये थे।

तीनों मैचों में पुणे के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया हालांकि राजस्थान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार महंगे साबित हुए थे। वानखेड़े स्टेडियम से मिलने वाले उछाल से पुणे के गेंदबाजों खासकर लेग स्पिनर राहुल शर्मा को फायदा मिलेगा। दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स को हराने के बाद मुंबई के हौसले बुलंद है। पहले मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने उसे दो रन से हराया था।

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने तीन मैचों में अभी तक 183 रन बना लिये हैं। पिछले मैच में उसने 48 गेंद में 86 रन बनाये जिससे मुंबई को शुरूआती झटके से उबरने में मदद मिली। मुंबई ने सिर्फ एक रन के स्कोर पर रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर के विकेट गंवा दिये थे।

दो मैचों में खराब प्रदर्शन करने के बाद रोहित शर्मा भी फार्म में लौटे और 74 रन बनाये। उसने कार्तिक के साथ तीसरे विकेट के लिये 132 रन जोड़े जबकि अंबाती रायुडू ने आठ गेंद में 24 रन बना डाले। चेन्नई के खिलाफ 57 रन बनाने और महेंद्र सिंह धोनी का ‘मैच विनिंग’ कैच लेने वाले कीरोन पोलार्ड ने भी उपयोगी पारी खेलकर मुंबई को 200 रन के पार पहुंचाया जिससे मैच डेयरडेविल्स के हाथ से पूरी तरह निकल गया। मुंबई के चिंता का सबब पोंटिंग और तेंदुलकर का खराब फार्म है।

मुंबई के गेंदबाज जबर्दस्त फार्म में है खासकर लसिथ मलिंगा की वापसी से डैथ ओवरों में गेंदबाजी को मजबूती मिली है। बेंगलूर के खिलाफ पहले मैच में जसप्रीत बुमरा जैसे अनजान खिलाड़ी को उतारने के बाद मुंबई ने दूसरे मैच में रिषी दीवान को उतारा। डेयरडेविल्स के खिलाफ खेलने वाली टीम में बदलाव की हालांकि उम्मीद कम ही है।

टीमें:-पुणे वारियर्स: एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), युवराज सिंह, अभिषेक नायर, राबिन उथप्पा, रास टेलर, अजंता मेंडिस, मनीष पांडे, मलरेन सैमुअल्स, मिशेल मार्श, मिथुन मन्हास, परवेज रसूल, राहुल शर्मा, अली मुर्तजा, अनुस्तूप मजूमदार, अशोक डिंडा, भुवनेश्वर कुमार, धीरज जाधव, एकलव्य द्विवेदी, हरप्रीत सिंह, ईश्वर पांडे, केन रिचर्डसन, कृष्णकांत उपाध्याय, ल्यूक राइट, महेश रावत, आर गोमेज, श्रीकांत वाघ, स्टीव स्मिथ, टी सुमन, तामिम इकबाल, उदित बिरला, आरोन फिंच।

मुंबई इंडियंस: रिकी पोंटिंग (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, कीरोन पोलार्ड, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, मिशेल जानसन, प्रज्ञान ओझा, रिषी दीवान, ग्लेन मैक्सवेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, अक्षर पटेल, जलज सक्सेना, अबु नेचिम अहमद, आदित्य तारे, एडेन ब्लिजार्ड, अमितोज सिंह, धवल कुलकर्णी, ड्वेन स्मिथ, जैकब ओरम, जेम्स फ्रेंकलिन, जावेद खान, नाथन कूल्टर नाइल, फिल ह्यूजेस, पवन सुयाल, सूर्यकुमार यादव, सुशांत मराठे।

मैच का समय : शाम चार बजे से। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 12, 2013, 13:39

comments powered by Disqus