BCCI चीफ श्रीनिवासन के बेटे ने कहा-मेयप्‍पन के हैं बुकीज से रिश्‍ते

BCCI चीफ श्रीनिवासन के बेटे ने कहा-मेयप्‍पन के हैं बुकीज से रिश्‍ते

BCCI चीफ श्रीनिवासन के बेटे ने कहा-मेयप्‍पन के हैं बुकीज से रिश्‍तेज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली : इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग मामले में घेरे में आए फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुरुनाथ मेयप्पन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। बीसीसीआई चीफ एन. श्रीनिवासन के बेटे आश्विन ने खुलासा किया है कि मेयप्‍पन के दुबई और चेन्‍नई के बुकीज से रिश्‍ते हैं। ज्ञात हो कि मेयप्‍पन बीसीसीआई चीफ के दामाद हैं।

ज़ी मीडिया के सहयोगी अखबार डीएनए को दिया इंटरव्‍यू में आश्विन ने कहा है कि मेयप्‍पन आईपीएल-6 के शुरू होने से पहले ही बुकीज के संपर्क में था। आश्विन ने आरोप लगाया कि मेयप्‍पन के दुबई और चेन्‍नई के बुकीज से रिश्‍ते और संपर्क बने हुए हैं। मेयप्‍पन के ये रिश्‍ते पुराने हैं।

उधर, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मयप्‍पन को सोमवार तक की मोहलत देने से इनकार कर दिया है। मेयप्पन ने मुंबई पुलिस को पत्र लिखकर पेश होने के लिए सोमवार तक का समय मांगा था। स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच का दायरा बढ़ाते हुए मुंबई पुलिस ने गुरुनाथ मेयप्पन को शुक्रवार शाम तक उनके संपर्क में रहने के आदेश दिए थे। मुंबई पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी प्रकरण के संबंध में पूछताछ के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ मेयप्पन को आज अपने समक्ष उपस्थित होने का समन दिया है।

अपराध शाखा के सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इस आग्रह पर विचार किया जा रहा है। आईपीएल सट्टेबाजी प्रकरण में अपनी जांच तेज करते हुए मुंबई पुलिस ने चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ गुरुनाथ मेयप्पन को समन जारी करके आज पूछताछ के लिए पेश होने को कहा। इस सिलसिले में गिरफ्तार अभिनेता विंदू रंधावा के ‘लगातार संपर्क’ में रहने के कारण पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहती है।

उपायुक्त सत्यनारायण चौधरी की अगुआई में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की चार सदस्यीय टीम को समन के साथ मेयप्पन से पूछताछ के लिए चेन्नई भेजा गया। मेयप्पन को मुंबई में अपराध शाखा के समक्ष शुक्रवार सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे के बीच पेश होने को कहा गया है। अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त हिमांशु राय ने कहा कि मेयप्पन और दिवंगत पहलवान अभिनेता दारा सिंह के बेटे विंदू रंधावा का आमना सामना कराया जाएगा। एक सवाल के जवाब में राय ने कहा कि फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स का कोई खिलाड़ी या प्रबंधन का कोई अन्य व्यक्ति जांच के दायरे में नहीं है। विंदू और मेयप्पन के संबंध कितने गहरे हैं, इस बारे में पूछने पर राय ने कहा ने कहा कि निश्चित तौर पर यह आपसी मेलजोल तक सीमित नहीं है। यह इससे बढ़कर है।

First Published: Friday, May 24, 2013, 11:38

comments powered by Disqus