BCCI चीफ श्रीनिवासन को देना होगा इस्तीफा : सूत्र -BCCI chief Srinivasan will have to resign: Sources

BCCI चीफ श्रीनिवासन को देना होगा इस्तीफा : सूत्र

BCCI चीफ श्रीनिवासन को देना होगा इस्तीफा : सूत्र ज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर काबिज श्रीनिवासन के लिए अच्छी खबर नहीं है। बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा रहा है कि श्रीनिवासन के विरोधी गुट ने उनके खिलाफ बहुमत होने का दावा किया है। सूत्रों के मुतबिक इस विरोधी गुट को श्रीनिवासन के इस्तीफे को लेकर अगले कुछ दिनों तक इंतजार है। यह कहा गया है कि अगर वह अगले कुछ दिनो में अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ जनरल बॉडी मीटिंग बुलाए जाएगी।

स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर श्रीनिवासन पर इस्‍तीफे का दबाव बढ़ने लगा है। दबाव इस कदर हैं कि श्रीनिवासन के लिए अपनी कुर्सी को बचाए रखना अब लगभग नामुमकिन है। उन्हें बीसीसीआई से बाहर करने के लिए सियासी लामबंदी तेज हो गई है। पहले ऐसा लगा था कि उनकी गद्दी खतरे में नहीं है लेकिन अब ऐसा नहीं दिखता।

इससे पहले के घटनाक्रम में गुरूनाथ मयप्पन की सट्टेबाजी के आरोपों में गिरफ्तारी पर चर्चा के लिये बोर्ड की बैठक नहीं बुलाने के लिये बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की कड़ी आलोचना करने वाले बोर्ड कोषाध्यक्ष अजय शिरके ने कहा कि वह इस मसले में अपने पद से इस्तीफा देने की सोच रहे हैं। शिरके ने कल नैतिक आधार पर श्रीनिवासन से इस्तीफा देने के लिये कहा था। उन्होंने कहा कि वह फैसला करने से पहले कुछ दिन इंतजार करेंगे।

First Published: Friday, May 31, 2013, 12:10

comments powered by Disqus