Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 12:34

नई दिल्ली: श्रीसंत एक बार फिर मैच फिक्सिंग के आरोपों को लेकर सुर्खियों में है। यह पहला मौका नहीं है जबकि श्रीसंत आईपीएल में विवादों में घिरे हैं। इससे पहले 2008 में यह तुनकमिजाज तेज गेंदबाज चर्चित ‘थप्पड़ कांड’ में फंसा था। श्रीसंत को भारतीय आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद टीवी कैमरों में उन्हें रोता हुआ दिखाया गया था। श्रीसंत ने हाल में दावा किया कि उन्हें हरभजन ने थप्पड़ नहीं बल्कि कोहनी मारी थी।
आस्ट्रेलिया के ल्यूक पोमरबाक को 2012 के सत्र में मौर्य शेरटन होटल में भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक के साथ कथित बदसलूकी के लिये गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ आईपीएल की धारा 354 (महिलाओं के साथ अभद्रता), धारा 353 (चोट पहुंचाना ), धारा 454 (जबर्दस्ती प्रवेश) और धारा 511 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इसके अलावा बालीवुड स्टार और कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक शाहरूख खान सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गये थे जिसके बाद मुंबई क्रिकेट संघ ने उनके वानखेड़े में प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था। एक अन्य विवाद तब पैदा हुआ जब कोच्चि टस्कर्स केरल फ्रेंचाइजी को बीसीसीआई ने करार की शर्तों का उल्लंघन करने के लिये बर्खास्त कर दिया था।
पिछले साल पांच खिलाड़ियों को स्पाट फिक्सिंग के आरोपों में निलंबित कर दिया गया था। ये खिलाड़ी थे टी पी सुधींद्र
( डेक्कन चार्जर्स ), मोहनीश मिश्रा ( पुणे वारियर्स ), अमित यादव और शलभ श्रीवास्तव ( किंग्स इलेवन पंजबा ) और अभिनव बाली।
First Published: Thursday, May 16, 2013, 12:34