IPL: जीत को बरकरार रखना चाहेगी केकेआर और राजस्थान रॉयल्स-IPL: KKR, Royals look to extend winning run

IPL: जीत को बरकरार रखना चाहेगी केकेआर और राजस्थान रॉयल्स

IPL: जीत को बरकरार रखना चाहेगी केकेआर और राजस्थान रॉयल्सजयपुर : टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबलों में जीत का स्वाद चख चुकीं कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रायल्स, दोनों टीमें कल जब पेप्सी इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में आमने सामने होंगी तो दोनों की कोशिश इस विजयी लय को बढ़ाने की होगी।

गत चैम्पियन केकेआर ने टी20 लीग के शुरूआती कम स्कोर वाले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को आसानी से छह विकेट से हराया था जबकि रायल्स ने अपने पहले मुकाबले में इसी प्रतिद्वंद्वी को पांच रन से शिकस्त दी।

राजस्थान रायल्स की टीम इस बात से मनोबल हासिल करेगी कि उसने ठीक एक साल पहले इसी स्टेडियम में लुभावनी आईपीएल के पिछले चरण में केकेआर को 22 रन से मात दी थी।

इसके अलावा डेयरडेविल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में कप्तान राहुल द्रविड़ की 51 गेंद में 65 रन की पारी और स्टुअर्ट बिन्नी के महज 20 गंेद में तेजी से बनाये गये 40 रन से टीम जीतने में सफल रही थी, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।

हालांकि वे भाग्यशाली रहे कि दिल्ली के खिलाफ विजय हासिल करने सफल रहे क्योंकि विपक्षी टीम महत्वपूर्ण क्षणों में चीजों को काबू नहीं कर सकी। यह चीज भी उनके दिमाग में निश्चित रूप से होगी।

दोनों सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे (28) और कुशाल परेरा (14) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।
द्रविड़, रहाणे और बिन्नी की अच्छी पारी के अलावा रायल्स की टीम में कोई योगदान नहीं दे सका। मेजबान टीम में आक्रामक आस्ट्रेलियाई आल राउंडर शेन वाटसन की शीर्ष क्रम में मौजूदगी उन्हें मजबूती प्रदान करेगी जिनके कल सवाई मान सिंह स्टेडियम में मैदान पर उतरने की उम्मीद है। लेकिन टीम के लिये हालांकि 40 वर्षीय द्रविड़ की फिटनेस चिंता का विषय बनी होगी जिनकी मांसपेशियों में कल खिंचाव आ गया था और वह इसके बाद मैदान पर नहीं उतरे थे।

पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने हालांकि आश्वस्त किया कि वह केकेआर के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करेंगे।

द्रविड़ ने दिल्ली के मैच के बाद कहा, ‘‘मांसपेशियों में खिंचाव से काफी दर्द हो रहा था। मैं केकेआर के खिलाफ अगले मैच में खेलने की पूरी कोशिश करूंगा लेकिन मुझे देखना होगा कि कल मैं कैसा महसूस करूंगा और देखूंगा कि इसमें कोई खिंचाव है या नहीं। ’’ रायल्स के गेंदबाजी आक्रमण में हालांकि पैनेपन की कमी दिखती है, जिसमें विपक्षी टीम को रोकने की जिम्मेदारी केविन कूपर (30 रन देकर तीन विकेट) पर छोड़ दी गयी, जब उन्हें अंतिम आवेर में केवल नौ रन की दरकार थी। टीम शान टैट, एस श्रीसंत, सैमुअल बद्री और अन्य गेंदबाजों से गेंद से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।

वहीं केकेआर अपनी आल राउंड मजबूती के साथ पिछले साल मिली शिकस्त का बदला चुकता करना चाहेगा। वे निश्चित रूप से रायल्स के खिलाफ मिले मौकों को भुनाना चाहेंगे। जारी
कोलकाता की टीम ने दिल्ली के खिलाफ 129 रन के लक्ष्य को आसानी से पार कर लिया जिसमें कप्तान गौतम गंभीर, जाक कैलिस, मनोज तिवारी, इयोन मोर्गन और यूसुफ पठान ने अपनी काबिलियत दिखायी। अब वह रायल्स के कम प्रभावशाली गेंदबाजी लाइन अप पर दबदबा बनाने की उम्मीद करेगी।

जहां तक केकेआर की गेंदबाजी का सवाल है तो रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण उनके लिये अहम होगा, जिसने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 13 रन देकर चार विकेट झटके।

वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर ने आईपीएल के पिछले चरण में 24 विकेट चटकाये थे और मोर्ने मोर्कल के बाद दूसरा सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाला गेंदबाज रहा था।

आस्ट्रेलियाई अनुभवी ब्रेट ली टीम में वसीम अकरम की अनुपस्थिति में गेंदबाजी सलाहकार की भूमिका भी निभा रहे हैं, वह तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। आक्रमण में लक्ष्मीपति बालाजी, आल राउंडर जाक कैलिस, रजत भाटिया और लक्ष्मी रतन शुक्ला की मौजूदगी से विभिन्नता आयेगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 7, 2013, 13:50

comments powered by Disqus