IPL से सस्‍पेंड हुए राजस्‍थान रॉयल्‍स के मालिक राज कुंद्रा

IPL से सस्‍पेंड हुए राजस्‍थान रॉयल्‍स के सह मालिक राज कुंद्रा

IPL से सस्‍पेंड हुए राजस्‍थान रॉयल्‍स के सह मालिक राज कुंद्राज़ी मीडिया ब्‍यूरो/एजेंसी

नई दिल्‍ली : राजस्थान रॉयल्‍स के सह मालिक राज कुंद्रा को बीसीसीआई ने सोमवार को आईपीएल छह के मैचों के दौरान सट्टेबाजी के आरोपों के कारण निलंबित कर दिया। आज यहां कार्य समिति की आपात बैठक के दौरान स्‍पॉट फिक्सिंग प्रकरण पर रवि सवानी की रिपोर्ट बोर्ड के अनुशासन पैनल के पास भेज दी गई।

कार्यसमिति के वरिष्ठ सदस्य और बीसीसीआई के पदाधिकारी ने कहा कि कार्य समिति ने आईपीए छह में सट्टेबाजी के आरोपों में आज राज कुंद्रा को जांच लंबित रहने तक निलंबित करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि कुंद्रा के राजस्थान रॉयल्‍स से संबंधित किसी भी गतिविधि में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध होगा जिसका मतलब यह होगा कि वह सितंबर में होने वाली चैम्पियन्स लीग के दौरान राजस्थान रायल्स के मैचों में नहीं दिखाई देंगे।

अंतरिम इंतजाम के तहत बोर्ड प्रमुख बनाए गए जगमोहन डालमिया को बैठक बुलाने के लिए बाध्य होना पड़ा जब दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि राजस्थान रायल्स में 11.7 प्रतिशत के हिस्सेदार कुंद्रा ने आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी की बात स्वीकार की है। अगर यह आरोप साबित होते हैं तो राजस्थान रॉयल्‍स को आईपीएल से बर्खास्‍त किया जा सकता है और इस स्थिति से बचने के लिए फ्रेंचाइजी पहले ही कुंद्रा से दूरी बना चुकी है।

कार्यसमिति की बैठक के दौरान बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी और सुरक्षा इकाई के प्रमुख रवि सवानी की तीन दागी क्रिकेटरों टेस्ट तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, अशोक चंदीला और अंकित चव्हाण से संबंधित रिपोर्ट रखी गई। इन तीनों क्रिकेटरों को कथित तौर पर स्पाट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारी ने कहा कि सवानी की लिफाफे में बंद रिपोर्ट को बैठक में नहीं खोला गया और इसे अनुशासन समिति को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक न्याय की प्रक्रिया के तहत खिलाड़ियों को न्यायिक हिरासत से छूटने के बाद अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया जाएगा और इसके बाद अंतिम फैसले की घोषणा की जाएगी।

कार्यसमिति की बैठक में संजय पटेल को बोर्ड का सचिव बनाने के फैसले को भी स्वीकृति दे दी गई। इस दौरान मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रवि सावंत को कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया। स्‍पॉट फिक्सिंग प्रकरण के चलते अजय शिर्के के इस्तीफे के कारण यह पद खाली था। आज की बैठक में बोर्ड के कुछ सदस्यों और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष तथा पंजाब क्रिकेट संघ के मौजूदा अध्यक्ष आईएस बिंद्रा के बीच गरमा गरम बहस भी हुई। बिंद्रा ने डालमिया के अधिकारों पर सवाल उठाया था।

बिंद्रा ने पूछा कि डालमिया किस अधिकार से कुंद्रा के निलंबन और पटेल तथा सावंत की बोर्ड के कार्यकारी पदाधिकारियों के रूप में नियुक्ति की घोषणा कर रहे हैं क्योंकि वह अंतरिम अध्यक्ष नहीं हैं। इस पर एमसीए का प्रतिनिधित्व कर रहे सावंत ने विरोध किया और बिंद्रा को बीसीसीआई के संविधान का नियम दिखाया जो किसी व्यक्ति को बैठक बुलाने और इसके संचालन की स्वीकृति देता है, अगर मौजूदा कार्यसमिति के पांच सदस्य उसके नाम का प्रस्ताव रखें। इसके बाद किसी ने बिंद्रा के विरोध को तवज्जो नहीं दी। एन. श्रीनिवासन अपने दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन के खिलाफ सट्टेबाजी के आरोप लगने के बाद बोर्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारियों के निर्वहन से अलग हट गए जिसके बाद अंतरिम इंतजाम के तहत डालमिया को कार्य समूह का प्रमुख बनाया गया।

श्रीनिवासन की कंपनी इंडिया सीमेंट्स आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स का स्वामित्व रखती है। यह पूछने पर कि बैठक में क्या चेन्नई सुपरकिंग्स को लेकर चर्चा की गई, अधिकारी ने इसका जवाब नहीं में दिया।

First Published: Monday, June 10, 2013, 13:13

comments powered by Disqus