IPL स्पॉट फिक्सिंग: धोनी की पत्नी साक्षी से पूछताछ संभव-IPL spot-fixing: Dhoni possible questioning of the witness`s wife

IPL स्पॉट फिक्सिंग: धोनी की पत्नी साक्षी से पूछताछ संभव

IPL स्पॉट फिक्सिंग: धोनी की पत्नी साक्षी से पूछताछ संभवज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: आईपीएल में स्‍पॉट फिक्सिंग में बॉलीवुड अभिनेता विंदू दारा सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब खबर है कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्‍नी साक्षी धोनी भी पूछताछ कर सकती है। सवाल यह उठ रहे है कि 6 अप्रैल को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान धोनी की पत्‍नी साक्षी के साथ वीवीआईपी स्‍टैंड में विंदू क्‍या कर रहे थे।

इस मैच के दौरान वीडियो में साफ दिख रहा है कि विंदु दारा सिंह साक्षी के बिलकुल बराबर में बैठकर मैच देख रहे थे। उनके साथ ही वहां मौजूद थे महेंद्र सिंह धोनी के मैनेजर। स्क्रीन पर तीनों को एक साथ उस समय दिखाया गया, जब धोनी बल्लेबाजी कर कर रहे थे।

गौर हो कि इस मामले में अभिनेता विंदू दारा सिंह रंधावा को कल गिरफ्तार किया गया था। ‘सट्टेबाजों के संपर्क में रहने के कारण विंदू से पूछताछ की गई थी और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। रियलिटी टीवी शो बिग बास के तीसरे सत्र के विजेता 49 वर्षीय विंदू को कई मौकों पर आईपीएल मैच देखते हुए और मैच के बाद होने वाली पार्टियों में हिस्सा लेते हुए देखा गया। बीते 14 मई को सट्टेबाजी के कथित सरगना रमेश व्यास की पहली गिरफ्तारी हुई थी। इसी सटोरिये ने विंदू का नाम लिया और उसके बाद विंदू को उनके जूहू स्थित घर से गिरफ्तारी की गई।









First Published: Wednesday, May 22, 2013, 09:10

comments powered by Disqus