IPL स्पॉट फिक्सिंग: मयप्पन, राज कुंद्रा को क्लीन चिट, श्रीनिवासन की हो सकती है वापसी

IPL स्पॉट फिक्सिंग: मयप्पन, राज कुंद्रा को क्लीन चिट, श्रीनिवासन की हो सकती है वापसी

IPL स्पॉट फिक्सिंग: मयप्पन, राज कुंद्रा को क्लीन चिट, श्रीनिवासन की हो सकती है वापसीकोलकाता : एन श्रीनिवासन का फिर से बीसीसीआई अध्यक्ष का कामकाज संभालना तय लग रहा है क्योंकि दो सदस्यीय जांच समिति को भारतीय क्रिकेट को झकझोरने वाले आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले में उनकी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है।

पूर्व न्यायधीश टी जयराम चौटा और आर बालासुब्रहमण्यम के दो सदस्यीय पैनल ने बीसीसीआई कार्यकारिणी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी जिसकी रविवार को यहां बैठक हुई। इससे तमिलनाडु के श्रीनिवासन की वापसी तय हो गयी है। इस पैनल का गठन श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरूनाथ मयप्पन, राजस्थान रायल्स और उसके सह मालिक राज कुंद्रा की भूमिका की जांच करने के लिये किया गया था।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष निरंजन शाह ने पत्रकारों से कहा, ‘जजों को राज कुंद्रा, इंडिया सीमेंट और राजस्थान रायल्स के खिलाफ किसी तरह की गड़बड़ी करने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। यह रिपोर्ट अब आईपीएल संचालन परिषद के पास भेजी जाएगी तथा वह दो अगस्त में नई दिल्ली में होने वाली अपनी बैठक में अंतिम फैसला करेगी।’

बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने संक्षिप्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बोर्ड के संचालन नियमों के अनुसार जांच रिपोर्ट आईपीएल संचालन परिषद के पास भेजी जाएगी। डालमिया ने कहा, ‘आईपीएल संचालन परिषद की इस मसले पर फैसला करने के लिये दो अगस्त को नयी दिल्ली में बैठक होगी।’

श्रीनिवासन दो अगस्त को ही अध्यक्ष पद का कामकाज संभाल सकते हैं। उस दिन बीसीसीआई कार्यकारिणी की बैठक भी होगी। श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन की इस मामले में भूमिका को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया। पता चला है कि जांच आयोग ने उसे क्लीन चिट नहीं दी है। शाह से जब पूछा गया कि क्या मयप्पन को क्लीन चिट दे दी गयी है उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

सूत्रों के अनुसार जांच रिपोर्ट में मयप्पन को स्पॉट फिक्सिंग में पाक साफ करार दिया गया है लेकिन वह सट्टेबाजी में लिप्त हो सकते हैं इसके कोई स्पष्ट सबूत नहीं हैं। डालमिया ने कहा कि जांच आयोग की रिपोर्ट आज सुबह ही मिली है और यह अफवाह सही नहीं है कि वह बीसीसीआई को पहले मिल गयी थी।

उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई सचिव संजय पटेल को रिपोर्ट मिली और उसे दोपहर बाद कार्यकारिणी में रखा गया।’ डालमिया से पूछा गया कि दो अगस्त को होने वाली बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा, उन्होंने कहा, ‘श्रीनिवासन इस पर फैसला करेंगे। उन्हें अपना फैसला करने दीजिए।’

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख रवि सवानी की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गयी लेकिन एक खिलाड़ी अजित चंदीला पुलिस हिरासत में है इसलिए जांच पूरी नहीं हो पायी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 28, 2013, 16:16

comments powered by Disqus