IPL स्पॉट फिक्सिंग: मुंबई पुलिस ने सुपर किंग्‍स के सीईओ मेयप्‍पन को किया समन

IPL स्पॉट फिक्सिंग: मुंबई पुलिस ने सुपर किंग्‍स के सीईओ मेयप्‍पन को किया समन

IPL स्पॉट फिक्सिंग: मुंबई पुलिस ने सुपर किंग्‍स के सीईओ मेयप्‍पन को किया समनचेन्नई/मुंबई : आईपीएल सट्टेबाजी स्कैंडल में चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ और बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मेयप्पन को मुंबई पुलिस ने समन जारी किया है। उन्हें मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए हाजिर होने का समन जारी किया है। हाजिर नहीं होने पर उन्हें भगोड़ा घोषित करने की चेतावनी दी गई है। इस बीच, मेयप्पन ने आईपीएल सट्टेबाजी प्रकरण में मुंबई पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए सोमवार तक का समय मांगा है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त हिमांशु राय के अनुसार मुंबई पुलिस ने सीएसके के सीईओ गुरुनाथ मेयप्‍पन को सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। मेयप्‍पन को शुक्रवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच मुंबई में अपराध शाखा के सामने पेश होने को कहा गया है।

मुंबई से गुरुवार को दो सदस्यीय टीम मेयप्पन से पूछताछ के लिये सुबह चेन्नई उनके घर पहुंची । जानकारी के मुताबिक मेयप्पन गिरफ्तार अभिनेता विंदू रंधावा के संपर्क में थे। पुलिस के अनुसार आईपीएल सट्टेबाजी मामले में गिरफ्तार विंदू के काल रिकार्ड से संकेत मिला है कि उसने चेन्नई में कई काल किये और उनमें से कुछ मेयप्पन को किये गए थे।

जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि विंदू ने मेयप्पन को कई काल किये। हम यह जानने के लिये उस व्यक्ति से पूछताछ कर सकते हैं कि उसे इतने काल क्यो किये गए थे। विंदू को सटोरियों से कथित ताल्लुकात के कारण गिरफ्तार किया गया। उसने स्वीकार किया कि उसने दो सटोरियों पवन जयपुर और संजय जयपुर को 17 मई को दुबई भागने में मदद की थी।

राय ने कहा कि विंदू ने काफी कुछ बताया है और मेयप्पन से जुड़े कई मुद्दे हमारे सामने आए हैं जिनकी पुष्टि करने की जरूरत है। अभिनेता के दावों की सच्चाई का पता लगाने की जरूरत है। मेयप्पन कहां है इसे लेकर रहस्य बना हुआ है। उन्हें लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं। कुछ खबरों में कहा गया है कि वह कोलकाता के लिए रवाना हो चुका है जबकि कुछ में कहा जा रहा है कि वह चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच मंगलवार को दिल्ली में पहला क्वालीफायर देखने के बाद वहीं रुक गया। कुछ खबरों में कहा गया है कि वह पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं।

जब यह पूछा गया कि मेयप्पन अगर पूछताछ के लिए नहीं आते हैं तो मुंबई पुलिस का अगला कदम क्या होगा, राय ने कहा कि प्रकिया के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति पूछताछ के लिए नहीं आता तो उसे भगोड़ा घोषित किया जा सकता है और सक्षम अदालत से उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी करने की मांग की जाती है। उन्होंने कहा कि उसके हाई प्रोफाइल संबंधों को देखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि वह अपना बयान दर्ज कराने के लिए आएगा। विंदू के दावे को देखते हुए मेयप्पन के बयान दर्ज करना जरूरी है। एक सवाल के जवाब में राय ने कहा कि फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स का कोई खिलाड़ी या प्रबंधन का कोई अन्य व्यक्ति जांच के दायरे में नहीं है।

First Published: Thursday, May 23, 2013, 09:57

comments powered by Disqus