IPL स्पॉट फिक्सिंग: श्रीनिवासन के दामाद से पूछताछ संभव-Mumbai police may quiz Srinivasan`s son-in-law

IPL स्पॉट फिक्सिंग: श्रीनिवासन के दामाद से पूछताछ संभव

IPL स्पॉट फिक्सिंग: श्रीनिवासन के दामाद से पूछताछ संभवज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में एक बड़ा खुलासा हुआ है। धीरे-धीरे आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में बड़ी-बड़ी हस्तियां फंसती जा रही हैं। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि इस मामले में बीसीसीआई के अध्यक्ष श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथ मेयप्पन भी शक के दायरे में है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस को विंदू दारा सिंह और इस रिश्तेदार गुरुनाथ मयप्पन के बीच फॉन कॉल्स के सबूत मिले हैं।

सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि मुंबई पुलिस उनसे पूछताछ करने के लिए समन जारी कर सकती है। गुरूनाथ मेयप्पन से मुंबई क्राइम ब्रांच पूछताछ कर सकती है।

गौरतलब है कल विंदू दारा सिंह को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उन्हें स्पॉट फिक्सिंग में कॉल डिटेल्स के आधार पर गिरफ्तार किया है और लगातार पूछताछ कर रही है। गुरूनाथ मयप्पन चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक के रिश्तेदार भी हैं। अभिनेता विंदू दारा सिंह को कल आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

First Published: Wednesday, May 22, 2013, 15:11

comments powered by Disqus