IPL-6: उद्घाटन समारोह में शाहरूख ने बिखेरा जलवा -IPL 2013 Opening Ceremony: Shah Rukh Khan steals the show!

IPL-6: उद्घाटन समारोह में शाहरूख ने बिखेरा जलवा

IPL-6: उद्घाटन समारोह में शाहरूख ने बिखेरा जलवा ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख के बारे में कहा जाता है कि वह जिस शो में जाते हैं वह शो उन्ही का हो जाता है। जिस महफिल में शिरकत करते हैं उस महफिल में रंग जमाने और अपना जलवा बिखेरने में उनका कोई सानी नहीं है। आईपीएल-6 के उदघाटन समारोह में भी शाहरुख का जलवा कायम रहा।

म्यूजिक,मस्ती और ग्लैमर में शाहरूख का अंदाज अलग था जो सबके सर चढ़कर बोल रहे थे। भारतीय सुपरस्टार शाहरूख छाए रहे। आईपीएल-6 के उदघाटन समारोह की जिम्मेदारी शाहरूख की कंपनी रेड चिलीज को सौंपी गई थी।

शाहरूख आए और छा गए क्योंकि रंग जमाने में वह माहिर है। शाम की शुरूआत शाहरूख खान ने लोकप्रिय रविंद्र संगीत की काव्यमय प्रस्तुति के साथ की। कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में भारी संख्या में मौजूद दर्शकों ने शाहरूख, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के परफोर्मेंस का लुत्फ उठाया।

मनोरंजन से भरपूर एक घंटे और 45 मिनट के भव्य समारोह ने स्टेडियम में मौजूद 60000 से अधिक दर्शकों को निश्चित तौर पर रोमांचित किया।

First Published: Wednesday, April 3, 2013, 13:21

comments powered by Disqus