Last Updated: Thursday, April 4, 2013, 14:41
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: आईपीएल-6 के दौरान आयोजकों को रियायती दरों पर पानी दिए जाने का खुलासा हुआ है। इस खुलासे से जुड़ी सबसे अहम बात यह है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और पुणे के स्टेडियम में होनेवाले मैचों के लिए रियायती दर पर पानी मुहैया कराया जा रहा है। यह खुलासा आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में हुआ है।
आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में यह बात सामने आई है कि 25,000-26,000 लीटर पानी की जरूरत वानखेड़े स्टेडियम में होती है ताकी मैदान की घास को हरा-भरा रखा जा सकें। इसके लिए आईपीएल के आयोजकों को पानी 400 रुपये प्रति टैंकर की दर से मुहैया कराए जाएंगे जबकि सूखे से जूझ रहे किसानों के लिए पानी की दर है 1,500 से 3,000 रुपये प्रति टैंकर।
आईपीएल-6 के दौरान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 अप्रैल से 26 मई तक पुणे और मुंबई में 26 मैच खेले जाएंगे। लिहाजा इस दौरान पानी की बर्बादी भी जमकर होगी जो महाराष्ट्र सरकार रियारती दरों पर आईपीएल के आयोजकों को मुहैया करा रही है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सूखे ने पिछले चालीस सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लगातार दूसरे साल भी बारिश कम होने से ऐसी स्थिति बनी हुई है जिसके कारण 35 जिले इस समय सूखे की चपेट में है जिसमें से सोलापुर, अहमदनगर, सांगली, पुणे, सतारा, बीड़ और नासिक सूखे से सबसे अधिक प्रभावित जिले हैं। बुलढाना, लातूर, उस्मानाबाद, नांदेड़, औरंगाबाद, जालना, जलगांव और धुले जिलों में भी स्थिति गंभीर है। सूखे के कारण लोग गाव छोड़कर शहरों की तरफ पलायन कर रहे हैं।
First Published: Thursday, April 4, 2013, 14:41