Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 19:50

मोहाली : कोलकाता नाइट राइडर्स के वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण मंगलवार को यहां आईपीएल छह में हैट्रिक के साथ इंडियन प्रीमियर लीग प्रीमियर लीग के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे विदेशी और कुल आठवें गेंदबाज बने।
नारायण ने डेविड हसी (12), अजहर महमूद (00) और गुरकीरत सिंह (00) को किंग्स इलेवन की पारी के 15वें ओवर में लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। उन्होंने 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए। यह आईपीएल इतिहास का 10वां और मौजूदा टूर्नामेंट का पहला मौका है जब किसी गेंदबाज ने हैट्रिक बनाई है।
नारायण से पहले सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मखाया एनटिनी ही एकमात्र विदेशी गेंदबाज थे, जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक बनाई थी। भारतीय गेंदबाजों में युवराज सिंह, अमित मिश्रा, लक्ष्मीपति बालाजी, रोहित शर्मा, प्रवीण कुमार और अशोक चंदीला आईपीएल मैचों में हैट्रिक बना चुके हैं। युवराज और मिश्रा के नाम पर दो-दो हैट्रिक दर्ज हैं। युवराज एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने एक ही सत्र में दो बार हैट्रिक बनाई। उन्होंने 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए आईपीएल की पूर्व टीम डेक्कन चार्जर्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ यह कारनामा किया।
मिश्रा एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के दो सत्र में हैट्रिक बनाने के अलावा दो टीमों की ओर से यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स जबकि 2011 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से हैट्रिक बनाई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 19:50