IOA के निलंबन विवाद का हल चाहती हैं मैरीकोम

IOA के निलंबन विवाद का हल चाहती हैं मैरीकोम

IOA के निलंबन विवाद का हल चाहती हैं मैरीकोमकोलकाता : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को निलंबित करने के फैसले से निराश लंदन ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एमसी मैरीकोम ने आज आला अधिकारियों से अपील की कि वे खिलाड़ियों का करियर बचाने के लिए इस समस्या का समाधान ढूंढें।

पांच बार की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियन मैरीकोम ने कहा, अगर आला अधिकारी जल्द से जल्द इसका समाधान निकालेंगे तो हम उनके शुक्रगुजार होंगे। मैं मुश्किल में नहीं पड़ना चाहती। अधिक पदक जीतने के लिए हम तनाव रहित होकर खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं राजनेता नहीं हूं, मैं खिलाड़ी हूं। लेकिन हम सभी काफी निराश हैं। हम अपना करियर जारी नहीं रख सकते। अगर हम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में नहीं खेल सकते तो एक खिलाड़ी होने का क्या फायदा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 22:57

comments powered by Disqus