IOA निलंबन मसले का समाधान शीघ्र : अभय

IOA निलंबन मसले का समाधान शीघ्र : अभय

भोपाल : भारतीय आलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जिन बातों के लिए अंतर्राष्ट्रीय आलंपिक समिति (आईओसी) ने संघ को निलंबित किया है, उसका निराकरण एक-दो माह में कर लिया जाएगा।

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का रविवार को यहां उद्घाटन करने आए चौटाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमारी शीघ्र ही केन्द्रीय खेल मंत्रालय से बातचीत होने वाली है और उसके बाद आईओसी से बैठक में निलंबन संबंधी सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद इस समस्या का समाधान निकल आएगा, जिसमें एक-दो माह का समय लगेगा’।

यह पूछने पर कि आलंपिक 2016 में भारतीय झंडे के तले खिलाड़ी हिस्सा ले पाएंगे या नहीं, उन्होंने कहा कि एक-दो माह में ही इसका हल निकल जाएगा और अब भी किसी खिलाड़ी के किसी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर कोई रोक नहीं है।

उन्होंने कहा कि आईओसी द्वारा आईओए के निलंबन को लेकर मीडिया ने सही तस्वीर देश के लोगों तक नहीं पहुंचाई है। निलंबन संबंधी मुद्दों को लेकर आईओए का एक प्रतिशत भी कसूर नहीं है।

चौटाला ने कहा,‘आईओए चुनाव के बाद आईओसी में क्रिसमस का अवकाश हो गया और हाल ही ये छुट्टियां समाप्त हुई हैं, हम शीघ्र ही उनके सामने अपना पक्ष रखने का समय लेंगे, जिसके बाद पूरी उम्मीद है कि सारी बातों एवं मुद्दों का समाधान हो जाएगा।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 20, 2013, 20:05

comments powered by Disqus