Last Updated: Friday, April 13, 2012, 07:12
मोहाली : पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला और अब ब्रिटिश नागरिक अजहर महमूद को आखिरकार भारतीय वीजा मिल गया है और वह जल्दी ही आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम से जुड़ेंगे।
कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने बताया, ‘मुझे पता चला है कि उसे वीजा मिल गया है।’ महमूद को पंजाब टीम ने इस साल खिलाड़ियों की नीलामी में खरीदा है। इससे पहले बुधवार को उनके बारे में पूछे जाने पर गिलक्रिस्ट ने कहा था, ‘यह सरकार पर निर्भर है क्योंकि उसे अभी तक वीजा नहीं मिला है।’
उन्होंने कहा था, ‘हमने ऐसा खिलाड़ी खरीदा था जो हर मैच के लिये उपलब्ध रहने वाला था लेकिन अभी तक वह पहुंच नहीं सका है । यह हमारे हाथ में नहीं है।’ पाकिस्तान के लिये 21 टेस्ट और 143 वनडे खेल चुके महमूद को पंजाब ने दो लाख डालर में खरीदा था। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 12:42