Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 03:06
मोहाली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत बुधवार को पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जाने वाले लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के बांकुरे मुम्बई इंडियंस को चुनौती पेश करेंगे। किंग्स इलेवन इससे पहले मुम्बई इंडियंस को उसी के घर वानखेड़े स्टेडियम में मात दे चुकी है। जबकि मुम्बई इंडियंस टीम हिसाब चुकता करने के इरादे से उतरेगी।
मुम्बई ने अब तक छह मैच खेले हैं जिनमें उसे तीन में जीत जबकि इतने ही मैचों में हार नसीब हुई है। छह अंक लेकर मुम्बई अंक तालिका में बेहतर नेट रनरेट के आधार पर किंग्स इलेवन से एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर है। किंग्स इलेवन के सात मैचों से छह अंक है और वह आठवें स्थान पर है।
किंग्स इलेवन के खिलाफ अपने पिछले मैच में मुम्बई की ओर से हरफनमौला जेम्स फ्रेंकलिन ने 51 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 79 रन बनाए थे।
इसके अलावा मुम्बई की ओर से कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया था। इस मुकाबले में अंगुली में चोट से उबरकर सचिन तेंदुलकर ने वापसी की थी लेकिन वह 23 रन बनाकर रनआउट हो गए थे।
दिनेश कार्तिक ने 20 गेंदों पर 35 रन बनाए लेकिन रोहित शर्मा और हरफनमौला किरोन पोलार्ड ने निराश किया। पिछले मुकाबले में मुम्बई की गेंदबाजी भी खराब रही।
मध्यमगति के गेंदबाज मुनाफ पटेल सहित रुद्र प्रताप सिंह और कप्तान हरभजन सिंह की गेंदबाजी धारहीन रही। ये तीनों गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे। पोलार्ड ने हालांकि गेंदबाजी में दो और प्रज्ञान ओझा ने भी दो विकेट झटकने में सफलता पाई थी।
दूसरी ओर, किंग्स इलेवन अपने घर में भी मुम्बई को हराना चाहेगी। किंग्स इलेवन ने पिछले मैच में मुम्बई द्वारा रखे गए 164 रनों के लक्ष्य चार विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
नियमित कप्तान एडम गिलक्रिस्ट इस मैच में खेल पाएंगे या नहीं इसको लेकर संशय बना हुआ है। गिलक्रिस्ट इस समय जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं जिसकी वजह से वह पिछले कुछ मुकाबलों में नहीं खेल पाए हैं।
किंग्स इलेवन के पास नितिन सैनी, मनदीप सिंह, शॉन मार्श और डेविड हसी जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं। मार्श ने पिछले मुकाबले में नाबाद 68 रन बनाए थे, इसलिए इस मुकाबले में भी वह अच्छी पारी खेलना चाहेंगे।
मध्यम गति के गेंदबाज परविंदर अवाना और लेग स्पिनर पीयूष चावला अच्छे लय में हैं। प्रवीण कुमार ने पिछले मैच में दो विकेट झटके थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 08:36