IPL: किंग्स इलेवन ने दर्ज की 5वीं जीत - Zee News हिंदी

IPL: किंग्स इलेवन ने दर्ज की 5वीं जीत

बेंगलुरु : एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को आईपीएल के 44वें लीग मुकाबले में आखिरी ओवर में दिल थाम लेने वाले रोमांच के बीच किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को 4 विकेट से पराजित कर दिया। इस तरह किंग्स इलेवन ने 10 मैचों में पांचवी जीत दर्ज की। अजहर महमूद को तीन विकेट चटकाने के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब ने 19.5 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए।

 

किंग्स इलेवन की ओर से नितिन सैनी ने 50, डेविड हसी ने 45 और मनदीप सिंह ने 43 रनों का योगदान दिया। सैनी ने 36 गेंदों में पांच चौके लगाए जबकि हसी ने 29 गेंदों में दो चौके और चार छक्के लगाए। सैनी और हसी के बीच तीसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई। मनदीप सिंह ने 30 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाया। किंग्स इलेवन का पहला विकेट शान मार्श के रूप में पांचवें ओवर में गिरा। वह 10 गेंदों में एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर आउट हुए। मार्श को मैकडोनाल्ड ने बोल्ड किया। मनदीप सिंह 30 गेंदों में छह चौका और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर आउट हुए। अपन्ना की गेंद पर वह पगबाधा करार दिए गए। उस समय टीम का कुल योग 73 रन था।

 

नितिन सैनी (50) 17वें ओवर में आउट हुए। इसके बाद किंग्स इलेवन के तीनों विकेट रनआउट हुए। अजहर महमूद (2) 18वें ओवर में डेविड हसी (45) और अभिषेक नायर (2) 19वें ओवर में रनआउट हुए। पारस डोगरा तीन और पीयूष चावला छह रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से मैकडोनाल्ड को दो विकेट और अपन्ना को एक विकेट मिला। इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स की ओर से क्रिस गेल ने 71 और विराट कोहली ने 45 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी हुई।

 

विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 42 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाए जबकि कोहली ने 42 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाए। रॉयल चैलेंजर्स का पहला विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा। सात रन बनाने वाले मयंक को रेयान हैरिस ने बोल्ड किया। मयंक ने नौ गेंदों पर एक चौका लगाया। मयंक का विकेट सात रन के कुल योग पर गिरा था। इसके बाद 16वें ओवर में क्रिस गेल (71) और 17वें ओवर में विराट कोहली (45) आउट हुए। चैलेंजर्स के दो विकेट आखिरी ओवर में गिरे। मैक्डोनाल्ड नौ और एबी डिविलियर्स 17 रन बनाकर आउट हुए। किंग्स इलेवन की ओर से अजहर महमूद ने तीन विकेट झटके जबकि रेयान हैरिस और पीयूष चावला को एक-एक सफलता मिली।

 

इससे पहले दोनों टीमें मौजूदा संस्करण में एक बार भिड़ चुकी हैं। 20 अप्रैल को पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चैलेंजर्स ने मेजबान किंग्स इलेवन को पांच विकेट से हराया था। चैलेंजर्स ने अब तक 10 मैच खेले हैं जिनमें से उसे चार में जीत जबकि पांच मैचों में हार नसीब हुई है। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। नौ अंक लेकर चैलेंजर्स अंक तालिका में छठे स्थान पर है। किंग्स इलेवन ने भी अब तक इतने ही मैच खेले हैं लेकिन उसे पांच में जीत जबकि पांच मैचों में हार नसीब हुई है। 10 अंक लेकर किंग्स इलेवन तालिका में चौथे स्थान पर है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 2, 2012, 23:56

comments powered by Disqus