Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 10:00
नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और गेंदबाजी कोच कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजी कोच वसीम अकरम ने इंडियन प्रीमियर लीग की आलोचना करने वालों की निंदा करते हुए कहा कि वे इस लीग की सफलता से जलते हैं और उन्हें अनदेखा किया जाना चाहिये।
अकरम ने कहा, यह देखकर दुख होता है कि लोग आईपीएल की आलोचना कर रहे हैं। ये लोगों की ईष्र्या है और उन्हें अनदेखा किया जाना चाहिये। खेल पर ध्यान देने की जरूरत है। पाकिस्तान के लिये 104 टेस्ट खेल चुके अकरम ने कहा कि यह खालिस मनोरंजन का अच्छा विज्ञापन है। उन्होंने कहा कि सफलता से कई दुश्मन पैदा होते हैं और आईपीएल इसका ज्वलंत उदाहरण है।
उन्होंने कहा, सिर्फ कामयाब लोगों के आलोचक होते हैं। हमारी संस्कृति में कामयाब लोगों को नीचे गिराने की लोगों को आदत होती है। आईपीएल सफलता का दूसरा नाम है। हमने हर मैच में खचाखच भरे स्टेडियम देखे हैं जो अच्छी बात है। अकरम ने यह भी कहा कि आईपीएल से घिरे विवादों से खेल के रोमांच पर असर नहीं हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 15:34