IPL के उद्घाटन में जलवा बिखेरेंगे शाहरुख-कैट और पिटबुल

IPL के उद्घाटन में जलवा बिखेरेंगे शाहरुख-कैट

IPL के उद्घाटन में जलवा बिखेरेंगे शाहरुख-कैटमुंबई : कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक सुपरस्टार शाहरुख खान इंडियन प्रीमियर लीग के छठे सीजन के उद्घाटन समारोह में अपना जलवा बिखेरेंगे।

वहीं ‘जब तक है जान’ फिल्म में शाहरुख की सह अभिनेत्री रहीं कैटरीना कैफ भी इस समारोह के दौरान कोलकाता में अपना पहला प्रदर्शन करेंगी। इसके साथ ही इस समारोह के आयोजक ‘रेड चिलीज इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ ने इस समारोह के लिए दुनिया भर में मशहूर रैपर पिटबुल से भी संपर्क किया है।

कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में दो अप्रैल को इस समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस समारोह को भव्य बनाने के लिए आयोजक चीनी तालवादकों और भव्य आतिशबाजी की भी योजना बना रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 24, 2013, 18:16

comments powered by Disqus