Last Updated: Tuesday, May 1, 2012, 03:33
कटक : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के तहत मंगलवार को सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम बाराबती स्टेडियम में खेले जाने वाले लीग मुकाबले में मेजबान डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ पिछले हार के बदले को चुकता करने के इरादे से उतरेगी।
चार्जर्स ने 26 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में वॉरियर्स को उसी के घर में 18 रन से हराकर मौजूदा संस्करण में लगातार पांच हार के बाद पहली जीत दर्ज की थी। ऐसे में गांगुली के पास अब चार्जर्स को उसी के घर में हराने का बेहतरीन मौका है।
दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी हैं। पिछले मैच में एक ओर जहां वॉरियर्स को चार्जर्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी वहीं चार्जर्स को पिछले मुकाबले में रविवार को मुम्बई इंडियंस ने पांच विकेट से पराजित किया था।
वॉरियर्स ने अब तक नौ मैच खेले हैं जिनमें से उसे चार में जीत जबकि पांच मैच में हार नसीब हुई है। आठ अंक लेकर वॉरियर्स अंक तालिका में बेहतर नेट रनरेट के आधार पर किंग्स इलेवन पंजाब से एक स्थान ऊपर सातवें स्थान पर है।
चार्जर्स ने अब तक आठ मैच खेले हैं जिनमें से उसे एक में जीत जबकि छह मुकाबलों में पराजय झेलनी पड़ी है। एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। तीन अंक लेकर चार्जर्स नौ टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 1, 2012, 09:03