IPL ने शुरू किया सुपर सिक्सेस चैलेंज - Zee News हिंदी

IPL ने शुरू किया सुपर सिक्सेस चैलेंज



नई दिल्ली : आईपीएल ने एक नयी और रोमांचक स्पर्धा ‘सुपर सिक्सेस’ शुरू की है जिसके तहत कुछ बड़े बिग हिटर एक खास गेंद पर अपनी पावरहिटिंग का नजारा पेश करेंगे।

 

अभी तक आईपीएल के 18 मैचों में 186 छक्के लग चुके हैं। आईपीएल की विज्ञप्ति के अनुसार पांच सुपर सिक्सेस चैलेंज का पहला मुकाबला रविवार को कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुआ।

 

केकेआर के युसूफ पठान ने चार में से एक गेंद पर छक्का 78 मीटर की दूरी तक लगाया। लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर ने चारों गेंद पर छक्का लगाया और सबसे लंबा छक्का 83 मीटर का था।

 

सुपर सिक्सेस में हर टीम तीन बल्लेबाजों को कुल 12 गेंद खेलने भेजेगी। हर खिलाड़ी को अभ्यास के तौर पर दो गेंद मिलेगी। हॉक आई की नजर में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले को एक लाख रूपये मिलेंगे। इस मुकाबले में सभी नौ टीमें भाग लेंगी। सत्र के आखिर में ‘डीएलएफ आईपीएल सबसे लंबा छक्का’ पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी को पांच लाख रूपये मिलेंगे।

 

सुपर सिक्सेस चैलेंज के बाकी मुकाबले इस तरह होंगे। 24 अप्रैल : पुणे वारियर्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स (पुणे), छह मई : मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (मुंबई) 13 मई : राजस्थान रायल्स (जयपुर), 20 मई : डेक्कन चार्जर्स बनाम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर (हैदराबाद)  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 19:00

comments powered by Disqus