Last Updated: Saturday, April 7, 2012, 10:47
बैंगलुरु : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत शनिवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पांचवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 20 रनों से हरा दिया। चैलेंजर्स की यह पहली जीत है। चैलेंजर्स द्वारा रखे गए 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेयरडेविल्स टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 137 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेयरडेविल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। फिंच के साथ पारी की शुरुआत करने आए कप्तान सहवाग खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। उन्हें जहीर खान ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। सहवाग जब आउट हुए उस समय डेयरडेविल्स का कुल स्कोर 13 रन था। डेयरडेविल्स का दूसरा विकेट नमन ओझा के रूप में गिरा। ओझा को 33 रन के निजी योग पर मुथैया मुरलीधरन ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। ओझा ने 26 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया।
एरॉन फिंच को मुरलीधरन ने पगबाधा आउट किया। फिंच ने 24 गेंदों पर 25 रन बनाए। फिंच ने ओझा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। चैलेंजर्स की ओर से मुरलीधरन ने दो जबकि जहीर ने एक विकेट झटका है। इससे पहले, चैलेंजर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 157 रन बनाए। चैलेंजर्स की ओर से अब्राहम डिविलियर्स ने सबसे अधिक नाबाद 64 रन बनाए।
चैलेंजर्स की ओर से एंड्रयू मैक्डोनाल्ड के साथ पारी की शुरुआत करने आए पुजारा 11 रन के निजी योग पर पवेलियन लौट गए। पुजारा जब आउट हुए उस समय चैलेंजर्स का कुल स्कोर 37 रन था। उन्हें मोर्ने मोर्केल ने इरफान पठान के हाथों कैच कराया। बेहतरीन लय में दिख रहे मैक्डोनाल्ड के रूप में चैलेंजर्स का दूसरा विकेट गिरा। मैक्डोनाल्ड को 30 रन के निजी योग पर मोर्केल ने डग ब्रासवेल के हाथों कैच कराया। मैक्डोनाल्ड ने 19 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए।
कोहली कुछ खास नहीं कर सके और वह आठ रन बनाकर ब्रासवेल की गेंद पर योगेश नागर के हाथों लपके गए जबकि सौरभ तिवारी भी एक रन बनाकर चलते बने। सौरभ को मैक्सवेल ने पगबाधा आउट किया।
मयंक अग्रवाल के रूप में चैलेंजर्स का पांचवां विकेट गिरा। मयंक को 16 रन के निजी योग पर शाहबाज नदीम ने नागर के हाथों कैच कराया। कप्तान डेनियल विटोरी तीन रन बनाकर रन आउट हुए। आर.विनयकुमार को 18 रन के निजी योग पर ब्रासवेल ने मार्केल के हाथों कैच कराया जबकि हर्षद पटेल खाता खोले बगैर ब्रासवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
डेयरडेविल्स की ओर से ब्रासवेल ने तीन विकेट झटके जबकि मोर्केल ने दो वहीं मैक्सवेल और नदीम ने एक-एक विकेट झटके। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 7, 2012, 22:04