IPL: रॉयल्स और चार्जर्स की भिड़ंत आज - Zee News हिंदी

IPL: रॉयल्स और चार्जर्स की भिड़ंत आज

जयपुर : आईपीएल के लीग मैचों के अंतर्गत मंगलवार को राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स टीम डेक्कन चार्जर्स से सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ेगी। मौजूदा टूर्नामेंट में रॉयल्स जहां चौथी जीत हासिल करना चाहेगी वहीं अपने दोनों शुरुआती मुकाबले गंवाने वाली चार्जर्स पहली जीत के इरादे से उतरेगी।

 

राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 59 रनों से हराकर शाही जीत दर्ज की थी जबकि चार्जर्स को उसके पिछले मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पांच विकेट से पराजित किया था।

 

इस टूर्नामेंट में रॉयल्स ने अब तक पांच मैच खेले हैं जिनमें से उसे तीन में जीत मिली है जबकि दो मुकाबालों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। छह अंकों के साथ बेहतर नेट रनरेट के आधार पर रॉयल्स अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि चार्जर्स नौ टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है।

 

इस मुकाबले में रॉयल्स को सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे से अधिक उम्मीदे होंगी जिन्होंने चैलेंजर्स के खिलाफ (नाबाद 103) शतक लगाया था। मौजूदा टूर्नामेंट में रहाणे शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। दूसरी ओर, कप्तान कुमार संगकारा के नेतृत्व वाली चार्जर्स टीम के लिए रॉयल्स के विजय अभियान को रोकना आसान नहीं होगा। यह मुकाबला शाम चार बजे से खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 08:46

comments powered by Disqus