IPL: सहवाग और द्रविड़ फिर आमने-सामने - Zee News हिंदी

IPL: सहवाग और द्रविड़ फिर आमने-सामने



जयपुर : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत पिछले कुछ लीग मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज कर धूम मचाने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स टीम मंगलवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

 

दूसरी ओर, राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली रॉयल्स टीम पिछली हार का हिसाब बराबर करने की कोशिश करेगी। रविवार को खेले गए लीग मुकाबले में डेयरडेविल्स ने रॉयल्स पर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। डेयरडेविल्स पिछले तीन मैचों में लगातार जीत दर्ज कर चुकी है। ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं।

 

नौ मैचों से डेयरडेविल्स के 14 अंक हैं और वह अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। इस दौरान उसने सात मैच जीते हैं जबकि दो मैच में डेयरडेविल्स को हार का मुंह देखना पड़ा है। रॉयल्स ने इतने ही मैचों से आठ अंक जुटाए हैं और तालिका में बेहतर नेट रनरेट के आधार पर पुणे वॉरियर्स तथा किंग्स इलेवन पंजाब से ऊपर छठे स्थान पर है।

 

डेयरडेविल्स टीम के लिए उसके बल्लेबाज और गेंदबाज इस समय बेहतरीन लय में हैं। बल्लेबाजी में कप्तान वीरेंद्र सहवाग लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सहवाग ने पिछले चार मैचों में चार अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में 39 गेंदों पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाए थे।

 

दूसरी ओर, द्रविड़ की प्रेरणादायी कप्तानी में मौजूदा संस्करण में बेहतरीन शुरुआत करने वाली रॉयल्स के लिए पिछले कुछ मैच अच्छे नहीं रहे हैं। डेयरडेविल्स के खिलाफ अजिंक्य रहाणे की नाबाद 84 रनों की पारी बेकार चली गई। मौजूदा संस्कण में रहाणे ने नौ मैचों में सबसे अधिक 416 रन बनाए हैं।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 1, 2012, 09:06

comments powered by Disqus