IPL-5: कोलकाता-दिल्ली में मुकाबला आज - Zee News हिंदी

IPL-5: कोलकाता-दिल्ली में मुकाबला आज



कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 5वें संस्करण के तहत गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला होगा।

 

दिग्गज खिलाड़ियों से सजी दोनों टीमें जीत के साथ आगाज करना चाहेंगी। आईपीएल के प्रथम दो संस्करणों के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली डेयरडेविल्स टीम के कप्तान वीरेंद्र सहवाग इस बार बेहतर प्रदर्शन के बारे में सोच रहे होंगे। डेयर डेविल्स की दूसरी बार कप्तानी कर रहे सहवाग पर काफी दारोमदार होगा।

 

उधर, गौतम गम्भीर की कप्तानी में नाइट राइडर्स की टीम में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम, आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली, बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन, वेस्टइंडीज के सुनील नारायन, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस और विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान हैं। इसकी वजह से टीम का पलड़ा दिल्ली डेयरडेविल्स के मुकाबले भारी लगता है।

 

प्रतियोगिता के पहले तीन संस्करणों में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली नाइट राइडर्स ने पिछले वर्ष सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। जाहिर है टीम यहां से आगे की शुरुआत करना चाहेगी।

 

गुरुवार को होने वाले मुकाबले में टीम अपने घर के मैदान पर बढ़े हुए हौसले के साथ उतरेगी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल का अनुमान है कि इस मुकाबले को देखने के लिए कम से कम 50,000 लोग आएंगे।

 

नाइट राइडर्स को नारायन और मैक्कलम से बड़ी उम्मीदें हैं।

 

उधर दिल्ली डेयरडेविल्स की उम्मीद कप्तान वीरेंद्र सहवाग के प्रदर्शन पर टिकी है। टीम के प्रमुख बल्लेबाज माहेला जयवर्धने, डेविड वार्नर और केविन पीटरसन अभी अपने-अपने देशों की ओर से खेल रहे हैं जबकि न्यूजीलैंड के रॉस टेलर की अंगुली में चोट लगी है।

 

बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सहवाग के अलावा वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल पर होगी। जबकि गेंदबाजी की बागडोर मोर्नी मोर्केल, इरफान पठान, उमेश यादव और वरुन एरोन पर होगी जो नाइट राइडर्स की मजबूत बल्लेबाजी की परीक्षा लेंगे।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 00:26

comments powered by Disqus