IPL-6: जानिए, कौन क्रिकेटर कितने में बिके

IPL-6: जानिए, कौन क्रिकेटर कितने में बिके

IPL-6: जानिए, कौन क्रिकेटर कितने में बिकेचेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग के लिए रविवार को हुई नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ियों की सूची उनकी टीमों के साथ-

रिकी पोंटिंग- 400,000 डॉलर, मुंबई इंडियंस(आधार कीमत 400,000 डॉलर)

आर.पी. सिंह- 400,000 डॉलर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आधार कीमत 100,000 डॉलर)

जोहान बोथा- 450,000 डॉलर, दिल्ली डेयरडेविल्स(आधार कीमत 300,000 डॉलर)

माइकल क्लार्क- 400,000 डॉलर, पुणे वॉरियर्स(आधार कीमत 400,000 डॉलर)

ल्यूक पॉमर्सबैक- 300,000 डॉलर, किंग्स इलेवन पंजाब(आधार कीमत 50,000 डॉलर)

फिलिप ह्यूज- 100,000 डॉलर, मुंबई इंडियंस(आधार कीमत 100,000 डॉलर)

जेम्स फॉक्नर- 400,000 डॉलर, राजस्थान रॉयल्स(आधार कीमत 100,000 डॉलर)

ग्लेन मैक्सवेल- 1,000,000 डॉलर, मुंबई इंडियंस(आधार कीमत 200,000 डॉलर)

मोइजेज हेनरिक्स- 300,000 डॉलर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आधार कीमत 100,000 डॉलर)

अभिषेक नायर- 675,000 डॉलर, पुणे वॉरियर्स(आधार कीमत 100,000 डॉलर)

थिसारा परेरा- 675,000 डॉलर, सनराइजर्स हैदराबाद(आधार कीमत 100,000 डॉलर)

जेसी रायडर- 260,000 डॉलर, दिल्ली डेयरडेविल्स(आधार कीमत 100,000 डॉलर)

डेरेन सैमी- 425,000 डॉलर, सनराइजर्स हैदराबाद(आधार कीमत 100,000 डॉलर)

जयदेव उनादकत- 525,000 डॉलर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आधार कीमत 100,000 डॉलर)

पंकज सिंह- 150,000 डॉलर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आधार कीमत 50,000 डॉलर)

रवि रामपॉल- 290,000 डॉलर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आधार कीमत 50,000 डॉलर)

मनप्रीत गोनी- 500,000 डॉलर, किंग्स एलेवन पंजाब(आधार कीमत 200,000 डॉलर)

फिडेल एडवर्ड्स- 210,000 डॉलर, राजस्थान रॉयल्स(आधार कीमत 100,000 डॉलर)

सुदीप त्यागी- 100,000 डॉलर, सनराइजर्स हैदराबाद(आधार कीमत 100,000 डॉलर)

डिर्क नैन्स- 600,000 डॉलर, चेन्नई सुपर किंग्स(आधार कीमत 200,000 डॉलर)

नॉथन मैक्कुलम- 100,000 डॉलर, सनराइजर्स हैदराबाद(आधार कीमत 100,000 डॉलर)

अजंथा मेंडिस- 725,000 डॉलर, पुणे वॉरियर्स(आधार कीमत 50,000 डॉलर)

जीवन मेंडिस- 50,000 डॉलर, दिल्ली डेयरडेविल्स(आधार कीमत 50,000 डॉलर)

क्रिस मॉरिस- 625,000 डॉलर, चेन्नई सुपर किंग्स(आधार कीमत 20,000 डॉलर)

सचित्रा सेनानायके- 625,000 डॉलर, कोलकाता नाइट राइडर्स(आधार कीमत 50,000 डॉलर)

क्रिस्टोफर बार्नवेल- 50,000 डॉलर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आधार कीमत 50,000 डॉलर)

नॉथन कोल्टर नील- 450,000 डॉलर, मुंबई इंडियंस(आधार कीमत 100,000 डॉलर)

बेन लॉफलिन- 20,000 डॉलर, चेन्नई सुपर किंग्स(आधार कीमत 20,000 डॉलर)

केन रिचर्डसन- 700,000 डॉलर, पुणे वॉरियर्स(आधार कीमत 100,000 डॉलर)

जैकब ओरम- 50,000 डॉलर, मुंबई इंडियंस(आधार कीमत 50,000 डॉलर)

क्विंटन डे कॉक- 20,000 डॉलर, सनराईजर्स हैदराबाद(आधार कीमत 20,000 डॉलर)

डैन क्रिस्टियन- 100,000 डॉलर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(आधार कीमत 100,000 डॉलर)

अकिला धनंजय- 20,000 डॉलर, चेन्नई सूपर किंग्स(आधार कीमत 20,000 डॉलर)

क्लिंट मैके- 100,000 डॉलर, सनराइजर्स हैदराबाद(आधार कीमत 100,000 डॉलर)

जेसन होल्डर- 20,000 डॉलर, चेन्नई सुपर किंग्स(आधार कीमत 20,000 डॉलर)

रेयान मैक्लॉरेन- 50,000 डॉलर, कोलकाता नाइट राइडर्स(आधार कीमत 50,000 डॉलर)

कुशल परेरा- 20,000 डॉलर, राजस्थान रॉयल्स(आधार कीमत 20,000 डॉलर)।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 22:25

comments powered by Disqus