Last Updated: Saturday, March 30, 2013, 13:55

कोलकाता : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली को टीम के लिए नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह अब केकेआर के गेंदबाजी कोच भी होंगे। केकेआर के गेंदबाजी कोच का पद वसीम अकरम के जाने के बाद रिक्त था।
ईडन गार्डन्स में अभ्यास के बाद ली ने कहा, ‘मेरे लिए यह गर्व का विषय है। मै खुश हूं कि टीम की ओर से खेलते हुए मैं गेंदबाजी कोच भी हूं। यह एक चुनौती है और इसे लेकर मैं उत्साहित हूं।’
इसके पहले केकेआर के गेंदबाजी कोच ‘स्विंग के सुल्तान’ कहे जाने वाले वसीम अकरम थे। उन्होंने अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बीताने के लिए कोच का पद छोड़ दिया।
ली ने कहा, ‘वसीम अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बीताना चाहते थे। कोच रहते हुए उन्होंने गेंदबाजों की काफी मदद की और अब मैं नए कोच के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 30, 2013, 13:13