KKR से अलग हुए वसीम अकरम

KKR से अलग हुए वसीम अकरम

KKR से अलग हुए वसीम अकरम नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने निजी कारणों से आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर और गेंदबाजी कोच का पद छोड़ दिया है।

अकरम पिछले तीन सत्र से टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और वह मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस तथा कप्तान गौतम गंभीर सहित चैम्पियन टीम की रणनीति बनाने वाली कोर टीम का हिस्सा भी थे।

टीम प्रबंधन के मुताबिक अकरम ने अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने की इच्छा जताई है क्योंकि उनके दो बेटे तैमूर और अकबर किशोर हैं।

अपनी मीडिया प्रतिबद्धताओं और इंडियन प्रीमियर लीग के शिविर और यात्रा के कारण अकरम को काफी समय देश से बाहर बिताना पड़ता था। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 25, 2013, 21:23

comments powered by Disqus