Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 16:09

संजीव कुमार दुबे
इस साल के खत्म होने में अभी पांच महीने बाकी है लेकिन इन सात महीनों में बॉलीवुड की बल्ले-बल्ले हो गई है। पिछला साल यानी 2011 बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा था और कई बड़े बजट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हो गई थी। लेकिन इस साल यानी 2012 तो बॉलीवुड के लिए कमाल का साल है जहां फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। निर्माताओं को मालामाल कर रही है। 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो रही है। इस साल अब तक तीन फिल्मों ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है। ये फिल्में है - अग्निपथ जिसमें ऋतिक और प्रियंका ने काम किया था। दूसरी फिल्म है राउडी राठौड़ और तीसरी फिल्म रही हाउसफुल की सीक्वल यानी हाउसफुल-2।
इन तीनों फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रुपयों की ऐसी झड़ी लगाई की इनकी कमाई पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ को पार कर गई। मल्टीप्लेक्स थिएटरों का खेल ही ऐसा है कि यहां अगर आपनी फिल्म ने पहले हफ्ते में कमाई कर ली तो फिर आप हिट होने की जंग जीत गए।
अगर आप सत्तर और अस्सी के दशक की बात करें तो उस वक्त फिल्म के हिट होने का पैरामीटर सिल्वर जुलबी, गोल्डेन जुबली माना जाता था। लेकिन आज की तारीख में 100 करोड़ क्लब के पैरामीटर से फिल्म के सुपर-डुपर हिट होने का पैमाना तय होता है।
अभिनेता अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म राउडी राठौड़ अबतक 135 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है तो दूसरी तरफ ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म अग्निपथ ने 120 करोड़ के आंकड़े को पार कर बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाई। निर्देशक साजिद खान की फिल्म हाउसफुल -2 ने 112 करोड़ का कारोबार किया। जब यह फिल्म रिलीज हुई तो कुछ आलोचकों ने इसे फूहड़ हास्य फिल्म की श्रेणी में शुमार किया था लेकिन फिल्म जिस तरीके से शानदार प्रदर्शन कर 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई उससे आलोचकों के मुंह पर ताला लग गया।
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बोल बच्चन के बारे में भी यह कहा जा रहा है कि वह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। बोल बच्चन फिल्म ने रिलीज के बाद से दुनिया भर में अबतक करीब 73 करोड़ रुपये की कमाई की है।
बोल बच्चन ने रिलीज के पहले ही दिन भारत में 12 करोड़ 10 लाख रुपये का बिज़नेस किया था। दूसरे दिन यानी शनिवार को भी बोल बच्चन ने 12 करोड़ की कमाई की थी।
इस साल की सबसे खास बात यह रही कि इस साल कुछ फिल्मों ने इतना शानदार बिजनेस किया जो किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। मिसाल के तौर पर विद्या बालन की फिल्म कहानी को ले जिसने 58 करोड़ की कमाई की। विकी डोनर जैसे संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म ने 42 करोड़ की कमाई कर सबको चौंका दिया। फिल्म समीक्षक या वितरक कोई भी इन फिल्मों के इस कदर हिट होने या कमाई करने की उम्मीद नहीं कर रहा था। लेकिन जब नतीजे आए तो सबका चौंकना लाजिमी थी। इसी कड़ी में अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का जिक्र करना गलत नहीं होगा। फिल्म कोयला माफिया पर बनी थी जो पूरी तरह से बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित थी। लेकिन फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 10 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। अनुराग फिल्म के कारोबार से खुश हो गए और उन्होंने कहा कि यह मेरी पहली फिल्म है जो इतना कमा रही है । इससे पहले मेरी किसी भी फिल्म ने इतनी कमाई नहीं की।
बॉलीवुड के ट्रेंड का अंदाजा तो बड़े-बड़े दिग्गज भी नहीं लगा पाते लेकिन इस बार कुछ फिल्मों की कामयाबी ने फिल्म निर्माताओं को नए सिरे से सोचने पर मजबूर किया है। बॉलीवुड में ट्रेंड को कोई भी गेस नहीं कर पाता। मायानगरी में जो हिट है वहीं फिट है का प्रिंसपल सर चढ़कर बोलता है।
फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा के मुताबिक बॉलीवुड का ट्रेंड अब बदल रहा है। उनके मुताबिक बॉलीवुड में जिन विषयों पर फिल्में बनाने से लोग डरते थे और ऐसी फिल्में पिटा करती थी अब वह फिल्में हिट हो रही है। कहानी,विकी डोनर और गैंग्स ऑफ वासेपुर को इन फिल्मों की श्रेणी में रखा जा सकता है। फेरारी की सवारी, पान सिंह तोमर, एक मैं और एक तू जैसी फिल्मों ने भी यह साबित किया कि बॉलीवुड का दर्शक मसाला फिल्मों के अलावा भी और कुछ देखना का ख्वाहिशमंद है। ये फिल्में एक खास विषय पर बनी थी और इसमें मसाला या एक्शन कुछ भी नहीं था। लेकिन फिल्म हिट हुई, कमाई भी तगड़ी हुई और बॉलीवुड की बल्ले-बल्ले हो गई।
जन्नत-2 और इश्कजादे ने भी इस साल बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस साल जिस फिल्म के चलने की उम्मीद की जा रही थी और उसे बड़ी फ्लॉप फिल्म माना जा रहा है वह प्लेयर्स है। मल्टी स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नहीं मांग सकी और बुरी तरह फ्लॉप रही।
अब सबकी नजर तीन फिल्मों पर है जिसके बारे में यह कहा जा रहा है कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आग लगा सकती है या फिर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। सबसे पहले नंबर पर है फिल्म एक था टाइगर जो 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में काम कर रहे सलमान खान बॉलीवुड के पहले ऐसे अभिनेता है जिनकी तीन फिल्मों ने (दबंग, रेडी और बॉलीगार्ड) 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। दूसरी फिल्म है जिस्म-2 जिसमें पॉर्न स्टार सनी लियोन काम कर रही है। इस फिल्म के बारे में यह कहा जा रहा है कि यह कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। तीसरे नंबर पर सैफ और दीपिका की कॉकटेल है जिसके गाने सबकी जुबान है।
बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस पर हिट होने का फॉर्मूला किसी को पता नहीं होता। यहां दर्शक जिसे देखते है वह हिट है जिसे नहीं देखते वह फ्लॉप हो जाती है। सारा खेल देखने,हिट होने और उसकी कमाई से ताल्लुक रखता है। फिल्म ज्यादा लोग देखेंगे तो कमाई भी भरपूर होगी। बॉलीवुड के इस फंडे में लक-फैक्टर भी काम करता है यानी वहीं जो हिट है वह फिट है।
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 16:09