संजय दत्त की खता, बॉलीवुड को `सजा`

संजय दत्त की खता, बॉलीवुड को `सजा`

संजय दत्त की खता, बॉलीवुड को `सजा`संजीव कुमार दुबे

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का गुरुवार का फैसला उनके परिवार के साथ बॉलीवुड के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। अगर बॉलीवुड में कारोबार के पैरामीटर पर संजय दत्त की सजा को देखें तो माना जा रहा है कि बॉलीवुड में संजय जिन फिल्मों में काम कर रहे हैं उनमें लगभग 200 करोड़ रुपये का दांव लगा है।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर संजय दत्त की पुनर्विचार याचिका पर कोर्ट का फैसला फिर उनके खिलाफ आता है तब उन्हें हर हाल में जेल जाना ही होगा और इस बीच साढ़े तीन साल तक उनकी कई फिल्में अधर में लटक जाएंगी जिनमें संजू बाबा काम कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने हर उस निर्माता के आंखों की नींद उड़ा दी है जिनकी फिल्म में संजय दत्त काम कर रहे हैं।

2013-14 में रिलीज होने वाली आठ फिल्मों में संजय दत्त पर लगभग 200 करोड़ का दांव लगा हुआ है। संजय दत्त इस समय बड़े बैनर के साथ बड़े बजट की कई फिल्में कर रहे हैं। इस साल रिलीज होने वाली कुछ फिल्मों की शू‌टिंग वह कर चुके हैं तो कुछ की शूटिंग में अभी वह बिजी हैं।

इस साल के अलावा संजय दत्त 2014 में रिलीज होने वाली कुछ फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। राजकुमार हिरानी की फिल्‍म `पीके` में वह आमिर खान के साथ दिखने वाले हैं। आमिर और हिरानी की फिल्‍म इंडस्ट्री में एक क्लीज इमेज है।

बॉलीवुड में नामचीन सितारों की फिल्मों का बजट 100 करोड़ का होना आम बात है। यहां नामचीन सितारों वाली फिल्मों का बजट 50 करोड़ से पार ही होता है जो ज्यादातर 100 करोड़ के बाद का ही कोई ना कोई आंकड़ा होता है। सलमान, शाहरूख, आमिर खान, संजय दत्त, अजय देवगन जैसे अभिनेता जिस फिल्म में काम करते हैं उसका वजट अमूमन 100 करोड़ होता है।

इसलिए सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से ना सिर्फ संजय दत्त की जिंदगी में उथल-पुथल मच गई है बल्कि वह निर्माता भी सकते में हैं जिनकी फिल्मों में संजय दत्त काम कर रहे थे। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि संजय के जेल में रहने का सीधा असर उनकी फिल्मों पर पड़ेगा और नुकसान उठाना होगा उन निर्माताओं को जिनकी फिल्म में वह काम कर रहे हैं।

उनकी आने वाली फिल्मों से भी निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को भी काफी उम्मीद थी। संजय को एक महीने के अंदर सरेंडर करने को कहा गया है। इस लिहाज से यह संभावनाएं कम ही हैं कि वह अपना कोई प्रोजेक्ट पूरा कर पाएंगे। कोर्ट के इस फैसले से संजय के फैंस तो निराश हैं ही बॉलीवुड को भी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

2013 में उनकी पांच फिल्‍में रिलीज होनी हैं। `जंजीर`, `उंगली`, `शेर`, `पुलिसगीरी` और `घनचक्कर` में संजय दत्त की महत्वपूर्ण भूमिका है। `जंजीर` और `घनचक्कर` की पूरी शूटिंग हो चुकी है। `घनचक्कर` जून में और `जंजीर` अप्रैल में रिलीज होनी है।

संजय की अटकी हुई फिल्मों की बात करें तो इन फिल्मों की फेहरिस्त में ‘पुलिसगीरी’, ‘पीके’ और ‘उंगली’, ‘जंजीर रीमेक’ जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। इनके अलावा वो ‘घनचक्कर’ और ‘हम हैं राही कार के’ में भी कैमियो रोल कर रहे थे। दूसरी तरफ ‘मुन्नाभाई’ सीरीज की अगली फिल्म ‘मुन्नाभाई चले दिल्ली’ की तो अभी शूटिंग भी शुरु नहीं हुई है।

संजय दत्त की हालिया रिलीज हुई फिल्मों की बात की जाए तो उनका सितारा इन दिनों बुलंदी पर हैं। वह फिल्मों में भले ही लीड रोल में नहीं आते हों लेकिन उनका किरदार हर फिल्म में दमदार रहा है । वर्ष 2012 में रिलीज हुई उनकी दो फिल्में, ‘अग्निपथ’ और ‘सन ऑफ सरदार’ बॉलीवुड के 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हुईं। ‘अग्निपथ’ में निभाया गया कांचा का किरदार सुपर-डुपर हिट रहा। उनके कांचा चीना की भूमिका ने समीक्षकों और फैंस से खूब काफी वाहवाही बटोरी।

अब सबकी निगाहें संजय की पुनर्विचार याचिका पर टिकी है। इसमें अगर संजय को कोर्ट से राहत मिलती है तो यकीनन यह संजय और उनसे जुड़ी फिल्मों के लिए भी राहत की बात होगी लेकिन राहत नहीं मिली तो उसके बाद के आफत का आकलन मुश्किल है।

First Published: Thursday, March 21, 2013, 18:09

comments powered by Disqus