Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 15:10

ह्यूस्टन : भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लंदन में होने वाले ओलंपिक खेलों का लुत्फ उठाने को उत्सुक हैं। रूस के सोयुज रॉकेट के जरिए आज 46 साल की सुनीता ने अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरी। उनके साथ दो अन्य अंतरिक्ष यात्री भी गए हैं।
नौसेना अकादमी के दिनों में सुनीता खेलों में सक्रिय थीं। उनका कहना है कि वह इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि अंतरिक्ष से ओलंपिक खेलों को देखेंगी। ओलंपिक खेलों की शुरुआत 27 जुलाई से हो रही है। अंतरिक्ष की उड़ान भरने से पहले दिए साक्षात्कार में सुनीता ने कहा, ‘मैं वहां तैराकी टीम में थी। यह बेहतरीन वक्त था।’ उन्होंने कहा कि ओलंपिक की भावना और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के वैश्विक सहयोग बढ़ाने के लक्ष्य में काफी समानता है।
सुनीता ने कहा, ‘ओलंपिक एक अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा है और इससे पूरी दुनिया में स्पर्धा की भावना एवं मित्रता का प्रसार होता है और यही भावना अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से भी जुड़ी है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 15:10