Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 18:19

वाशिंगटन : अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से मालवाहक अंतरिक्ष यान `यूएस ड्रैगन` की पृथ्वी पर वापसी को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। ऐसा निर्णय खराब मौसम को देखते हुए लिया गया। नासा ने कहा, `अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने के तीन सप्ताह बाद स्पेस एक्स ड्रैगन यान पृथ्वी की यात्रा करने के लिए तैयार है। अब इसके आगमन की तारीख मंगलवार, 26 मार्च निर्धारित की गई है।`
नासा के अनुसार, `ड्रैगन की वापसी की तारीख मूल रूप से 25 मार्च निर्धारित की गई थी, लेकिन प्रशांत महासागर में उसके उतरने के स्थान के आसपास मौसम खराब होने के कारण इसे टाल दिया गया।` ड्रैगन को फाल्कन 9 रॉकेट के साथ एक मार्च को फ्लोरिडा के कैप कैनेवरल एयर फोर्स स्टेशन के स्पेस लांच काम्प्लेक्स से छोड़ा गया था। इसके प्रक्षेपक में गड़बड़ी आने के कारण यह अंतरिक्ष स्टेशन से एक दिन बाद जुड़ा था।
ड्रैगन अंतरिक्ष स्टेशन पर अपने साथ 550 किलोग्राम वजन का सामान ले गया है। यह पृथ्वी पर एक टन सामान के साथ वापस होगा। ड्रैगन की अंतरिक्ष स्टेशन के लिए तीसरी उड़ान 2013 की शरद ऋतु में होने की उम्मीद है। ड्रैगन दोबारा इस्तेमाल होने वाला यान है। इसे अंतरिक्ष स्टेशन पर सामान ले जाने के लिए स्पेस एक्स ने विकसित किया है। यह यान 3,175 किलोग्राम सामान ढोने में सक्षम है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 18:19