Last Updated: Saturday, November 3, 2012, 18:52

वाशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के 30 साल पुराने अपने शटल कार्यक्रम के बंद करने के बाद अंटलांटिस ने उस स्थान की ओर अपना सफर आरंभ कर दिया है जहां उसे रखा जाएगा।
फ्लोरिडा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से 15.8 किलोमीटर दूर एक स्थान पर इस शटल को रखा जाएगा। वहां उसे 10 करोड़ डॉलर की लागत से बने एक हॉल में प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा। यह हॉल आम लोगों के लिए अगले साल जुलाई में खुलेगा।
पिछले साल अमेरिका ने 30 वर्ष पुराले शटल कार्यक्रम को बंद कर दिया था।
अटलांटिस मिशन के कमांडर क्रिस फग्र्यूसन ने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह शटल कार्यक्रम अंतरिक्ष का एक बड़ा अध्याय था।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 3, 2012, 18:52